Wednesday , 19 March 2025

राजस्थान बजट 2024:आशाओ पर कितनी खरी उतरी सरकार

             नमस्कार दोस्तों क्विक न्यूज़  के आज के एपिसोड में फिर एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज नवनिर्वाचित राजस्थान सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया और इस बजट में कई चीजे गौरतलब है।

             उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट पढ़ना शुरू किया जिसमें दिया कुमारी ने कहा 53 फीसदी बजट घोषणा और संकल्प पत्रिका की घोषणा पूरी की जा चुकी है दिया कुमारी के अनुसार।

  1. उन्होंने कहा पेपर लीक में 100 से अधिक गिरफ्तारियां की गई है।

2.आरसीपी के लिए वित्त स्वीकृति जारी कर कार्य आदेश जारी कर दिए गए हैं।

  1. भविष्य के लिए उन्होंने अपने 10 संकल्प बताए हैं और वह 10 संकल्प है।

 1.प्रदेश को 350 मिलियन डॉलर इकोनामी बनाना।

 2.सम्मान सहित किसान परिवारों का आर्थिक सशक्तिकरण।

  1. गरीब परिवारों के लिए गरिमामई जीवन 

 मानव संसाधन विकास।

 4.25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचेगा।

 5.186 शहरों में पेयजल सुधार के लिए 5180 करोड़ के काम 2 सालों में होंगे।

 6.अजमेर शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए पाइप लाइन का कार्य प्रस्तावित है।

 7.प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के काम करवाए जाएंगे।

  1. प्रवेश में जल आपूर्ति के लिए विकास कार्य करवाए जाएंगे

            मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश में बिजली संकट आया इससे निपटने के लिए हमारी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

        बिजली उत्पादन के कार्य की योजना तैयार है।

       ।तो मुख्य रूप से बजट की सारांश यह है इसके आगे बजट जो आया है उसे वह आप सभी समाचार पत्रों में कल देख लेंगे,दोस्तों हमारे पास कई हमारे दर्शकों के व्यूज आए हैं जिनमें CA संदीप अग्रवाल जो की आर्थिक मामलो  के जानकार है उन्होंने बजट के बारे में कहा है |

“भजन लाल सरकार द्वारा प्रथम पूर्ण बजट आज दिया कुमारी द्वारा लाया गया जो की एक विकसित परिवर्तित बजट है , शहर के सीए संदीप अग्रवाल के अनुसार यह बजट विकसित राजस्थान 2047 का पूरक है , जो की युवा ,किसान , और व्यापारी हितार्थ है ,पीएम सूर्य घर योजना के तहत हर जिले में आदर्श सोर ग्राम बनेगा ,प्रदेश में टेक्सटाइल्स उद्योग के लिए गुजरात की तर्ज पर पालिसी बनेगी ,जिसमे विभिन सब्सिडी की योजनाये है , भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क बनेगा , उद्योग में ऋण में भी युवाओं के लिए स्टार्टअप में अनुदान का प्रावधान है , खाटू श्याम जी में भव्यता के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया है ,कुल मिलकर ये बजट विकास को समर्पित है|”

           वही दोस्तों नांवा कुचामन विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट में कुल 10 घोषणा की गई है और इन घोषणाओं के अनुसार आप देखिए क्या-क्या नांवा कुचामन क्यों मिला है। 

 1.राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में कार्डियक यूनिट तथा एसआरजी हॉस्पिटल खोला जाएगा।

 2.भावता में 132 केवी जीएसएस का निर्माण होगा।

 3.कुचामन सिटी में पांचवा रोड पर 32 केवी जीएसएस का निर्माण होगा।

 4.शिवदानपुरा में नवीन पशु चिकित्सालय खोला जाएगा।

 5.नांवा में विद्युत विभाग का XEN कार्यालय खोला जाएगा।

 6.कोटपूतली से किशनगढ़ का एक्सप्रेस वे तैयार किया जाएगा।

 7.फलोदी जयपुर एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा।

  1. दूदू सांभर भाटीपुरा एक्सप्रेसवे हाईवे बनाया जाएगा।

 9.मारोठ में विद्युत विभाग का आई एन कार्यालय खोला जाएगा।

  1. विभिन्न सड़कों का निर्माण 5 करोड रुपए की राशि से किया जाएगा।

           दोस्तों यह तो ही बजट की बात को क्या मिला बजट में वही दोस्तों मोहम्मद इस्लाम गोरी उन्होंने बजट के बारे में कहते हुए बताया कि ऐसा बजट तो पिछली सरकारों में काफी आते थे मगर यह सिर्फ लोकलुभावन बजट है।उनके अनुसार पिछले 5 सालो के बजट मैं नांवा कुचामन को बहुत कुछ मिलता था। लेकिन इस बजट में नावा कुचामन को कुछ भी नहीं मिला है जो घोषणा है वह काफी कम घोषणाएं हैं अपर्याप्त घोषणाऐ है,श्री इस्लाम के अनुसार नावा कुचामन की जनता का जो विकास महेंद्र चौधरी के समय में किया गया था वह विकास ऐतिहासिक था और वैसा विकास अब कभी हो ही नहीं सकता।

               साथ ही कुचामन नगर परिषद के उपसभापति हेमराज चावला का कहना है कि यह बजट दिशाहीन बजट है इसमें गरीब किसान और मजदूर वर्ग को निराशा झेलनी पड़ी है मतलब राजस्थान सरकार ने गरीब मजदूर और किसान वर्ग के लिए कुछ भी नहीं किया है। श्री हेमराज चावला के अनुसार कुचामन की जनता को राजस्व मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी से कुचामन को जिला बनाओ की दिशा में आशाएं थी। लेकिन इस और कुछ भी नहीं हुआ और किसी तरह की आश्वासन कुचामन की जनता को नहीं मिला है।

प्रदेश में लगातार जो मंहगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है उसपर कुछ ठोस कदम उठाएंगे लेकिन बजट भाषण को सुनने के बाद ऐसा लग रहा है की सिर्फ खानापूर्ति हुई है पायलट ।

सचिन पायलट ने आज बजट भाषण के बाद विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बजट से हमे उम्मीद थी कि प्रदेश में लगातार जो मंहगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है उसपर कुछ ठोस कदम उठाएंगे लेकिन बजट भाषण को सुनने के बाद ऐसा लग रहा है की सिर्फ खानापूर्ति हुई है कुछ ठोस कदम नही उठाये। जिन मूलभूत सुविधाएं की जनता को जरूरत थी। आज बिजली, पानी का बहुत बुरा हाल है प्रदेश में। विशेष रूप से जो कृषि क्षेत्र है। उसमे जो घोषणा पहले की थी उनको पुरा नही कर पाएं अभी नई घोषणाएं की है। मुझे लगता है यह बजट पढ़ा गया है । लेकिन इसमें जो भावनाएं होनी चाहिए थी ।

नौजवानों को रोजगार देने की अभी घोषणा की लाखो नोकरियों देने की। लेकिन हमारी सरकार जो नौकरियां देकर गई थीं पिछले 6 महीने में उनको भी लागू नही किया गया। इससे बहुत ज्यादा कोई जनता में प्रभाव नही पड़ने वाला जनता अब सब समझ रही है।

प्रदेश में लगातार जो मंहगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है उसपर कुछ ठोस कदम उठाएंगे लेकिन बजट भाषण को सुनने के बाद ऐसा लग रहा है की सिर्फ खानापूर्ति हुई है पायलट ।

सचिन पायलट ने आज बजट भाषण के बाद विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बजट से हमे उम्मीद थी कि प्रदेश में लगातार जो मंहगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है उसपर कुछ ठोस कदम उठाएंगे लेकिन बजट भाषण को सुनने के बाद ऐसा लग रहा है की सिर्फ खानापूर्ति हुई है कुछ ठोस कदम नही उठाये। जिन मूलभूत सुविधाएं की जनता को जरूरत थी। आज बिजली, पानी का बहुत बुरा हाल है प्रदेश में। विशेष रूप से जो कृषि क्षेत्र है। उसमे जो घोषणा पहले की थी उनको पुरा नही कर पाएं अभी नई घोषणाएं की है। मुझे लगता है यह बजट पढ़ा गया है । लेकिन इसमें जो भावनाएं होनी चाहिए थी ।

नौजवानों को रोजगार देने की अभी घोषणा की लाखो नोकरियों देने की। लेकिन हमारी सरकार जो नौकरियां देकर गई थीं पिछले 6 महीने में उनको भी लागू नही किया गया। इससे बहुत ज्यादा कोई जनता में प्रभाव नही पड़ने वाला जनता अब सब समझ रही है।

वही कांग्रेस नेता सचिन पायलट अनुसार बजट भाषण को सुनकर ऐसा लग रहा हे की बजट के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई हे |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …