पौष मास में जिस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है इस दिन को मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सूर्य उत्तर दिशा की ओर अग्रसर हो जाता है,इसलिए इसे उत्तरायण भी कहा जाता है। हमारे देश में इस दिन खूब दानपुण्य भी किया जाता है।
उत्सव प्रेमी हमारे देश की जनता द्वारा इस त्यौहार को भी धूमधाम से मनाया जाता है। बहरहाल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुचामन सिटी में मकर संक्रांति पर्व खूब धूमधाम से मनाया गया।जहां एक और युवाओं ने अपनी अपनी छत से पतंग बाजी का लुत्फ़ उठाया,वो काटा वो मारा के शोर से आसमान को सर पर उठा लिया।
काफी छतो पर तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम भी लगे थे,युवा अपनी मस्ती में सरा बोर थे, वहीं इस दिन दान पुण्य का भी बहुत महत्व माना जाता है।तो शहर में विभिन्न स्थानों पर दाल के बड़े और दाल का हलूवा बनाकर वितरण किया गया। स्टेशन रोड पर दूसरे पेट्रोल पंप के सामने आसपास के व्यापारियों द्वारा दाल के बड़ों और गरमा गरम दाल का हलवा बनाकर सभी राहगीरों को खिलाया गया।
सुबह 10:00 बजे यह कार्यक्रम शुरु हुआ जो शाम को 5:00 बजे तक अनवरत चल रहा था।लगभग 1 क्विंटल के आसपास सामग्री का निर्माण हुआ। इनवर्टर व्यवसायी श्री प्रहलाद स्वामी के अनुसार इस आयोजन पर लगभग 70,000 रुपए का खर्च हुआ।जो सभी व्यापारियों ने मिलकर वहन किया।
यहां पर श्री प्रहलाद स्वामी,श्री विक्रम सिंह चारण,श्री गोपीदान चारण, श्री चतुर्भुज शर्मा,श्री शुभकरण चारण,श्री जीवन राम कुमावत,श्री भीमाराम कुमावत,श्री मांगीलाल कुमावत,श्री सुल्तान सिंह चारण, श्री लक्ष्मण कुमावत, श्री लालचंद जांगिड़,श्री महेश फौजी,श्री नेमाराम कुमावत, आदि ने अपनी सेवाएं दी।
वही स्टेशन रोड पर नया बस स्टैंड के पास भी इसी तरह का आयोजन रखा गया।यहां पर होटल व्यवसायी श्री प्रभु राम बुगालिया के नेतृत्व में पार्षद नंदाराम बुगालिया, श्री सवाई नाथ, श्री डालूराम कुमावत, श्री शंकर मेघवाल, श्री मदनलाल कुमावत, श्री रामनिवास बिजारणिया, श्री कमलेश दायमा, श्री बाबूलाल कुमावत, श्री मोहनलाल कुमावत, श्रीमोतीराम कुमावत, श्री सेवाराम भामु, श्री राजपाल सिंह खारिया आदि ने अपनी सेवाएं दी।
और यहां भी लगभग 1 क्विंटल सामग्री का निर्माण किया गया तथा प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक सभी राहगीरों को अल्पाहार स्वरूप दाल के बड़े और दाल का हलूवा खिलाया गया। लोगों ने गायों को रिजका खिलाकर भी दान पुण्य किया। पतंगबाजी,दाल के बड़ों और दाल के हलवे का यह त्यौहार आज बहुत धूमधाम से कुचामन सिटी के साथ-साथ पूरे देश में मनाया गया।