कृषि उपज मंडी में दुकानों के निर्माण में चोरी की बिजली से हो रहा है काम
चोरी की बिजली से दुकनदार कर रहे है मंडी में दुकानो का निर्माण कार्य बिजली विभाग के अफसर मौन
कुचामन सिटी :- विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आए दिन विद्युत की चोरी के लिए अभियान चला कर धर पकड़ अभियान चलाती है लेकिन कुचामन शहर में कृषि उपज मंडी में दुकानों का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे खुलेआम बिजली की चोरी की जा रही है परंतु बिजली विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है कृषि उपज मंडी में बिजली के पोल से दुकनदार आंकड़े लगाकर बिजली चोरी से निर्माण कार्य करा रहे है लगभग दो-तीन महीने से निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य करवाने वाले दुकनदार सैकड़ो यूनिट बिजली की चोरी कर चुके है जिसमें विभाग को हजारों की हानि हो रही है लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है निर्माण कराने वाले दुकानदारो के खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद है व धड़ल्ले से आंकड़े लगाकर रोजाना बिजली चोरी की जा रही है कुचामन कृषि उपज मंडी में दुकानो का निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण में चोरी की बिजली का इस्तेमाल हो रहा है
इसका खुलासा तब हुआ जब भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया अपनी टीम के सदस्य झूमरमल बिजारणिया, मुनाराम महला, कमलकांत डोडवाडिया, बीरमाराम बगड़वा सहित टीम के सदस्य निर्माण स्थल पर भगतसिंह यूथ ब्रिगेड की टीम ने यहां का निरीक्षण किया निरीक्षण में उन्होंने देखा की पोल पर से सीधे तार खींचकर बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है इसको लेकर अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया और कार्रवाई को लेकर मीडिया के माध्यम से मांग की
Quick News News as quick as it happens