युवाओं में बढ़ती नशे की लत ने आम आदमी को परेशान करके रख दिया है। ऐसा ही एक वाकिया आज कुचामन से सीकर की ओर जाने वाली रोड पर हुआ। जब कुचामन से कुछ ही दूरी पर गोपालपुरा मोड़ पर एक गाड़ी पलटी खा गई। हुआ कुछ ऐसा की एक काले रंग की महिंद्रा बोलेरो गाड़ी तेज स्पीड पर जा रही थी। वहीं उस गाड़ी के पीछे चितावा थाने की गाड़ी भी चल रही थी। जिसमें चितावा खाने के थाना अधिकारी श्री लीलाराम स्वयं मौजूद थे।

गाड़ी की तेज स्पीड को देखकर थाना अधिकारी को उस पर शक हुआ और उन्होंने अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा दी। अब तो साहब काली गाड़ी में सवार युवा घबरा गए और गाड़ी को तेज भागना शुरू कर दिया। थोड़ी दूरी पर ही गोपालपुरा मोड़ में उन्होंने अपनी गाड़ी को घुसा दिया।

अब युवकों की खराब किस्मत,गाड़ी का टायर फूट गया और गाड़ी परसराम के खेत की मेड़ पर जाकर पलटी खा गई। गाड़ी में सवार तीन युवकों में से एक युवक तो वहां से भाग खड़ा हुआ जबकि दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। युवक गाड़ी में एमडीएमआर का नाश कर रहे थे। आइये सुनते हैं खुद थाना अधिकारी श्री लीलाराम की जुबानी।

बहरहाल नशे की प्रवृत्ति पर आम जनता को सचेत होना ही होगा। साथ ही प्रशासन को भी इस प्रवृत्ति पर कड़ाई अपनानी होगी। अन्यथा कई युवाओं की जिंदगी यह नशा बर्बाद कर देगा।
