दोस्तों जैसे-जैसे होली की मस्ती भरा त्यौहार नजदीक आ रहा है लोगों में होली के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है। जहां रात्रि में लोग चंग की थाप पर झूमते नजर आते हैं। वही सभी संस्थाएं भी अपने स्तर पर फागोत्सव का आयोजन कर रही है। जिसमें मस्ती भरे भजन गीत आदि की मधुर प्रस्तुतियां दी जा रही है।
इसी क्रम में स्थानीय भारतीय संगीत सदन में भी कल शानदार फाग उत्सव का कार्यक्रम हुआ। शुरुआत में नवसाधक बच्चों द्वारा बेहतरीन धमाल पेश किया गया। जिसने सभी को मंत्र मुग्ध सा कर दिया। सभी श्रोता गणो ने इन बच्चों के गुरु मोहम्मद असलम की पीठ थपथपाई।क्योंकि मोहम्मद असलम की मेहनत का ही प्रतिफल बच्चों की प्रस्तुति के रूप में साफ झलक रहा था। दोस्तों बच्चों में मुख्यतः कविता शर्मा,पूजा मेघवाल, रेखा सिंह,अक्षिता जैन,गरिमा कुमावत,ट्विंकल चौधरी, कृष्णा, हितेन मोर आदि ने अपनी अपनी प्रस्तुतियाँ दी आईए दोस्तों सुनते हैं प्रस्तुत वीडियो में बच्चों द्वारा प्रस्तुत धमाल आपकी फुल स्क्रीन पर।
दोस्तों इसके बाद कमान संभाली संगीत सदन के चिर गुरु श्री विनोद कुमार आचार्य ने उनके धमाल से सभी श्रोता नाचने पर मजबूर हो गए इनका साथ श्रीभानु प्रकाश ऑदीच्य,श्री प्रदीप आचार्य,श्री मनोज भारद्वाज आदि ने दिया। थोड़ी देर बाद ही शहर की प्रमुख चंग मंडलीया आगई और जबरदस्त होली की धमाल सामने आई।देख कर सभी लोग मस्ती में खूब झूमे दोस्तों संगीत सदन का धमाल कार्यक्रम हमेशा से ही प्रसिद्ध रहा है लिजिए आनंद लेते हैं इस चंग धमाल के कार्यक्रम का।
कार्यक्रम में प्रमुखत:संगीत सदन अध्यक्ष श्री घनश्याम गोड, सचिव श्री शिव कुमार अग्रवाल, श्री विनोद आचार्य, श्री भानु प्रकाश आदिच्य,श्री प्रदीप आचार्य, श्री कैलाश सोनी,श्री नथमल शर्मा,श्री भंवरलाल पारीक, श्री सुनील माथुर,श्री अनिल माथुर, श्री मुरारी गोड़,श्री प्रकाश शर्मा,श्री रमेश चावला, श्री बालकृष्ण शर्मा, श्री प्यारेलाल, पत्रकारों में मनोज भारद्वाज, विमल पारीक, विजय पारीक, ओमप्रकाश कुमावत, हेमराज पारीक आदि मौजूद थे।सभी ने फागोत्सव का भरपूर आनंद लिया।ऑर्गन पर नाजिम और ढोलक पर मोहम्मद वकील ने संगत दी।