कुचामन सिटी में स्थित नलि का बालाजी में गत 21 जुलाई से खड़ी सप्ताह का आयोजन किया गया था। बालाजी नगर के सभी भक्तों द्वारा और बालाजी नवयुवक मंडल द्वारा इस आयोजन का पूरे जोश के साथ कल समापन किया गया। क्विक न्यूज़ के दर्शकों कों यहाँ बताना भी आवश्यक है की खड़ी सप्ताह में लगातार 7 दिनों तक खड़े-खड़े ही भजन कीर्तन किया जाता है।

काफी वर्षों से नली वाले बालाजी क्षेत्र में लगातार यह आयोजन सावन के महीने में किया जाता है। बहरहाल इस महा आयोजन का समापन पूरी श्रद्धा के साथ कल किया गया। शोभा यात्रा के पूर्व मंदिर परिश्सर में हवन का भी आयोजन किया गया। पंडित मांगीलाल दाधीच के सानिध्य में हवन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अंत में कल दोपहर बाद मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो की स्टेशन रोड से होते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंची वहां से विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः बालाजी में मंदिर में पहुंची। इस शोभा यात्रा का समापन नली के बालाजी मंदिर परिसर में हुआ।

आयोजन में मुख्यतः श्री चुन्नीलाल कुमावत, शिक्षाविद की भंवर लाल जी कुमावत, वर्तमान पार्षद विक्रम राजोरिया, श्री बाबूलाल जी जांगिड़,श्री प्रदीप आचार्य, श्री सुरेश जांगिड़, श्री राजकुमार सोनी, श्री गोपाल कुमावत आदि द्वारा इस आयोजन को पूरा सहयोग प्रदान किया गया।
Quick News News as quick as it happens