Wednesday , 12 November 2025

विश्व णमोकार दिवस पर प्रातः 8.01 बजे से 9.36 बजे तक णमोकार

विश्व णमोकार दिवस 9 अप्रेल को कुचामन व पुरे भारत सहित पुरे विश्व मे एक साथ णमोकर महामंत्र का जाप्य कर आध्यात्मिक उन्नति विश्व शान्ति सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार का सदेंश हेतु आज कुचामन जैन समाज द्वारा धान मण्डी स्थित नागोरी मन्दिर के चिन्मय संत सदन में प्रात 8. 01 बजे से 9.36 बजे तक सामुहिक श्री जैन वीर मण्डल कुचामन के तत्वाधान मे णमोकार किया गया।

सस्थां के सचिव सुभाष पहाडिया ने बताया कि णमोकार मे अजमेरी मन्दिर से जयकुमार पहाडिया, राजकुमार सेठी, नागोरी मन्दिर से विनोद झाँझरी अजित, विरेन्द्र पहाडिया, श्री जैन वीर मण्डल के सोभागमल गंगवाल, देवेन्द्र पहाडिया, अशोक झाझरी, पवन जैन, प्रमोद पांड्या, जैन स्कुल से सन्तोष पहाडिया अशोक अजमेरा समाज के सुरेश, पारस, नरेश, संजय, विजय अभिषेक प्रदीप, विनोद, नीरज विपिन, अमित, शान्ति लाल, श्रावक श्राविकओं ने णमोकार (पचं परमेष्ठि, अनादिनिधन, महामंत्र, अपराजित मंत्र, नमस्कार मंत्र, मूल मंत्र, मंत्र राज ) का विश्व शान्ति की भावना से णमोकार का जाप्य किया गया।

वृतमान शाषन नायक देवादिदेव 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को धुम धाम से मनाया जाएगा

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महावीर इन्टरनेशनल : कुंभलगढ मे दो दिवसीय मंथन शिविर 8/9 को

राजस्थान के ऐतिहासिक रणभूमी कुंभलगढ मे महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर व …