गोपालपुरा (कुचामन सिटी )निवासी सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया पर भरोसा जताते हुए विश्व जाट महासभा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया गया है | विश्व जाट महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी नियुक्ति कमेटी के द्वारा अनुमोदन करने के बाद विश्व जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरपाल सिंह जाट ने परसाराम बुगालिया को विश्व जाट महासभा राजस्थान का प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया |
इधर पद पर मनोनीत होने के बाद नवनियुक्त प्रदेश उपाअध्यक्ष परसाराम बुगालिया का कुचामन मे स्थित श्री श्याम छात्रावास में फूल माला और साफा पहना कर स्वागत किया ,नवनियुक्त प्रदेश उपाअध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो भी दायित्व उनको मिला है उसका वे ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे | समाज की एकजुटता व मजबूती के लिए योजना बनाकर काम करेंगे |
इधर बुगालिया के पद पर मनोनीत होने पर विश्व जाट महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर नरवीर सिंह तेवतिया, राष्ट्रीय महासचिव रामकरण रेवाड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ पाबू राम चौधरी, विश्व जाट महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बाबा परमेंद्र आर्य, कुचामन नगर परिषद के उपसभापति हेमराज चावला, श्री श्याम छात्रावास निदेशक गिरधारी राम महला, स्वराज लाइब्रेरी के डायरेक्टर मुनाराम महला, युवा नेता कमलकांत डोडवाया, जयप्रकाश शेषमा, मनोज कुमार भारद्वाज, चतुर्भुज शर्मा, बिरमाराम बांगड़वा, झूमरमल बिजारणिया, मनोज बिजारणिया, छिगनाराम बुगालिया,रामनिवास मंडा,….. आदि ने उन्हें बधाई दी है|