दोस्तों कल कुचामन सिटी में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा का आगमन हुआ।दोस्तों यद्यपि उनके आगमन के लिए समय 2:30 बजे का समय दिया गया था। लेकिन सुरपुरा और परबतसर में लेट होने की वजह से डोटासरा रात करीब 8:30 बजे कुचामन सिटी पहुंचे।
लेकिन इतना लेट होने के बावजूद भी कार्यकर्ताओं के जोश में किसी प्रकार की कमी नहीं देखी गई। दोस्तों बड़ी संख्या में देर रात तक कार्यकर्ता जमे हुए रहे, दोस्तों गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने चिर परिचित फटकारा अंदाज में भजनलाल सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि।
“यह दिशाहीन सरकार है इस सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक किसी की भी नहीं चलती है सिर्फ डेमोक्रेट्स सरकार चला रहे हैं। ईससे पूर्व श्री गोविंद सिंह डोटासरा का माला एवं साफा पहनाकर पूर्व मुख्य सचेतक तक महेंद्र चौधरी ने स्वागत किया देखिए वीडियो।
वही डोटासरा ने अपने चिर परिचित अंदाज में फटकारा लगाते हुए राजस्थान सरकार के बारे में कहा कि राजस्थान की वर्तमान सरकार झाऊल्या (झाऊ चूहा)की तरह है इसमें उसके सर और पूँछ का कोई आता पता नहीं चलता है।इसे किधर से देखा जाए अनिश्चित है।
इस बात पर उन्होंने उनके समर्थकौ ने बहुत तालियां बजाई,साथ ही उन्होंने वर्तमान विधायक पर भी अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसेते हुए कहा कि इन विधायक जी को वहां पर कोई नहीं जानता है।
दोस्तों इससे पूर्व महेंद्र चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यद्यपि फिलहाल हम हारे हुए हैं लेकिन फिर भी हम जनता के लिए किसी भी तरह का संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।
दोस्तों इस अवसर पर पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया गया गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार से 9 माह में ही जनता परेशान हो चुकी है केंद्र सरकार को आधे हाथों लेते हुए डोटासरा ने कहा कि ईडी सीबीआई के द्वारा डरा कर धमकाकर मोदी जी सरकार चला रहे हैं।
क्विक न्यूज़ ने जब डोटासरा से वर्तमान गोदी मीडिया पर सवाल करते हुए पूछा कि वर्तमान सरकार द्वारा फैलाई जाने वाले भ्रम और झूठ के विरोध में कांग्रेस के पास क्या जवाब है, क्या रोड मैप है,क्या योजना है। तो गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम जनता के बीच में जाएंगे और उन्हें असलियत से अवगत कराएंगे। देखिये वीडियो,
माफ कीजिएगा डोटासरा जी जहां 24 घंटे मीडिया के द्वारा जनता के दिमाग में झूठ भरा जा रहा है वहां आपका 5 वर्ष में एक बार जनता के बीच में जाना अपर्याप्त सा महसूस होता है।आपको कुछ अलग से हटकर प्रयास करना ही होगा,अकेले राहुल गांधी के द्वारा यात्राएं निकालने और जनता के बीच में जाने से काम नहीं चलेगा। आप सभी कांग्रेस के नेताओं को उनके साथ चलना पड़ेगा।