Saturday , 8 November 2025

रौशनी से जगमगाया पूरा शहर , रुलानिया हत्याकांड के चारो आरोपी 29 तक पुलिस रिमांड पर

   क्विक न्यूज़ के सभी दर्शकों और शुभचिंतको को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आज का कार्यक्रम शुरू करते हैं। दोस्तों में मनोज भारद्वाज। इससे पहले की आगे बढ़ा जाए सबसे पहले मैं अपनी संवेदनाएं प्रकट करना चाहूंगा स्वर्गीय रमेश रुलानिया के प्रति। दोस्तों स्वर्गीय रमेश बहुत ही सरल और सहयोगात्मक अभिरुचि वाले व्यक्ति थे। यहां में मेरे और उनके बीच 4 अक्टूबर को हुई बातचीत प्रस्तुत करना चाहूंगा दोस्तों मैंने रूलानिया जी से इस दिवाली पर एक न्यूज़ के लिए विज्ञापन की बात की थी और रमेश जी ने बगैर किसी हिचक के मुझे क्विक न्यूज़ के सबसे बड़े और महंगे विज्ञापन का वादा कर लिया था। साथ ही 10 तारीख को मिलने का भी कहा था। किसे मालुम था की क्रूर काल एक हत्यारे की शक्ल में आकर उन्हें साथ ले जाएगा। 

              बहरहाल कहते हैं कि “शो मस्ट गो ऑन” स्वर्गीय रुलानिया को श्रद्धांजलि देते हुए आज के कार्यक्रम में आगे बढ़ते हैं। दोस्तों दिवाली का दिन पूरे साल मे एक ऐसा दिन होता है जब पूरा व्यापारी वर्ग खुशी से खिल उठता है। ऐसा ही कुछ आज कुचामन में हुआ। पूरे बाजार रोशनी से जगमगा उठे। पटाखों का शोर गूंज रहा है। दरअसल दिवाली के दिन भारतीय हिंदू समाज अपने घर कुछ ना कुछ खरीदा है और लक्ष्मी मैया को खुश करने की जुगत लगता है। विशेषत: धनतेरस के दिन, धनतेरस के दिन प्रत्येक घर में आभूषण, बर्तन,वाहन,चांदी के सिक्के आदि लाने का रिवाज है। 

               तो दोस्तों की न्यूज़ में भी कल जाकर व्यापार का जायजा लिया और इलेक्ट्रॉनिक आइटम, आभूषण और मिठाई विक्रेता के पास गए। आइये सुनते हैं उनकी बातचीत। 

                बहरहाल दोस्तों सभी व्यापारियों की दिवाली खुशियों से भरी रही हालांकि मंदि की मार और अतिवृष्टि से व्यापार पर थोड़ा असर हुआ। क्योंकि ग्रामीण ग्राहक थे वह नहीं आ पाए कारण उनके फसल इस बार चौपट हो गई थी। लेकिन यह कोई ज्यादा चिंताजनक स्थिति नहीं है।

              वहीं दूसरी और रमेश रुलानीया हत्याकांड के चारों मुख्य आरोपियों गणपत,महेश,धर्मेंद्र और जुबेर के साथ दो सह आरोपी दिनेश और पवन को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश कामाक्षी मीणा के आवास पर पेश किया गया। न्यायाधीश महोदया ने चारों मुख्य आरोपियों को 10 दिन यानी 29 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजने के निर्देश दिए। साथ ही दोनों सह आरोपी दिनेश और पवन को 23 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। दिनेश और पवन की रिमांड पूरी होने पर आज पेश किया गया। 

               पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर के निर्देशन में हाल ही में मुख्य आरोपियों को कोलकाता और इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। उनकी त्वरित कार्यवाही का परिणाम दिया हुआ की मात्र 10 दिन में ही ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करवा दिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर हत्याकांड के पीछे की साजिश, मास्टरमाइंड और फाइनेंशियल लिक की कड़ी जोड़ने में लगी है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सेल्यूट कुचामन पुलिस : जिस्म फरोशी पर लगा अंकुश

 गत दिनों क्विक न्यूज़ लगातार देर रात तक बिकने वाली शराब और हाईवे पर होने …