दोस्तों हमारे कुचामन शहर में लगभग 3 साल पहले रूडीप और एलएनटी कंपनी द्वारा सीवरेज का काम शुरू किया गया, कुचामन की जनता बहुत खुश हुई और हो भी क्यों नहीं सीवरेज सुविधा, नालियों के कीचड़ से निजात,नई पाइपलाइन और नई मजबूत सड़क वह भी सीसी रोड।
दोस्तों शुरुआत में काम तेज गति से हुआ लेकिन धीरे-धीरे यह काम कुचामन की जनता के गले की फांस बनता चला गया दोस्तों क्विक न्यूज़ इस विषय पर पहले भी दो-तीन कार्यक्रम कर चुका है, दोस्तों जगह-जगह खोदे हुए गड्ढे,उबड़ खाबड़सड़क,उड़ती धूल वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त हो जाना, वृद्ध लोगों को चलने में परेशानी यह सब आजकल कुचामन की सड़कों पर आम बात है।
कुचामन के सीकर रोड पर आज व्यापारियों का इस संदर्भ में विद्रोही रूप देखने को मिला, दोस्तों भयंकर आक्रोश था व्यापारियों में जल्दी सुबह 8:00 बजे ही व्यापारियों ने सीकर रोड को दोनों तरफ से बेरीकेड्स लगाकर आवागमन बंद कर दिया,व्यापारियों का कहना है कि 17 दिनों से सीकर रोड पर उड़ती धूल ने हमें परेशान करके रख दिया है,हालत यह है कि हम लोग बीमार होने लगे हैं,हमें सांस लेने में तकलीफ होने लगी है, साथ ही हमारा माल भी धूल के कारण बर्बाद होता जा रहा है। और इसलिए हमें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।
व्यापारी इतनी ज्यादा आक्रोषित थे कि वे तत्काल हि काम शुरू करवाने पर अड़ गए,एलएनटी के अधिकारियों को तुरंत बुलवाया गया।
एलएनटी के अधिकारी के व्यापारियों को संतुष्ट नहीं कर पाने पर कुचामन तहसीलदार और थानाधिकारी सीकर रोड पहुंचे,अधिकारियों ने समझाइश का प्रयास किया,लेकिन व्यापारी वर्ग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था। अंत में अधिकारियों ने एलएनटी और रूडीप के अधिकारियों को बुलाकर फैसला करवाया।,
अंत में तुरंत प्रभाव से काम शुरू करवाने पर व्यापारी वर्ग सहमत हुआ,अब सवाल यह उठता है दोस्तों की ऐसी समस्या उत्पन्न ही क्यों होती है, कारण है एलएनटी एक बार काम शुरू तो कर देती है मतलब सड़क को खोद तो देती है फिर उसे ठंडे बस्ते में डाल देती है,जैसे आज मौके पर देखा गया करीब 17 दिन पहले सड़क को खोद दिया गया था और फिर छोड़ दिया गया। ऐसे में जनता का नाराज होना लाज़मी है, एक बार काम शुरू करने के बाद उसे पूरा क्यों नहीं किया जाता।