राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में आज राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन राज्य मंत्री राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग विजय सिंह चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौक़े पर राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.विजय कुमार गुप्ता ने मंत्री महोदय का तिलक लगवा कर और साफा पहनाकर स्वागत किया।इस मोके पर डॉ.प्रहलाद राम बाजिया,डॉ जय प्रकाश ढाका,डॉ सकील राव, डॉ सत्यनारायण कुम्हार,डॉ सुरेंद्र जिलोवा,डॉ जिशान ख़ान,डॉ चंद्रप्रकाश कुमावत, भंवर सिंह जी ,श्याम जी मन्त्री,राम जी कबरा ,अनिल सिंह मेड़तिया, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मारवाडा,सकील जी मास्टर ,सरद जी सोमानी,सोहन लाल जी सुण्डा,मोहन राम जी कड़वा उपस्थित रहे । शिविर में भारी संख्या में उत्साह के साथ अस्पताल के चिकित्सकों स्टाफ एवं अन्य लोगों के द्वारा भी रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में पूर्णिमा काबरा के द्वारा 20वीं बार रक्तदान किया गया। शिविर में 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
वही कृष्णा होस्पिटल में भी रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ | डॉ रजनी गावडीया के अनुसार कृष्णा होस्पिटल में कुल ३० यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ | मुख्यत :श्री पाल सिंह रसल द्वारा यह पर सेवाए दी गई |
जिलिया कस्बे मे आज रक्तदान शिविर हुवा जो सम्पूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से हुवा..
क्विक न्यूज़ से जुड़े राजकुमार सोनी के अनुसार कुचामन के निकटवर्ती ग्राम जिलिय में भी आज रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ | जिसमे 73यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, शिविर की शुरुवात राम लक्ष्मण बगीची जिलिया के महंत द्वारा की गयी..
शिविर मे राहुल जैन, अशोक दाधीच, शिवभगवान शर्मा, अजय टेलर, नानूराम चारनवास, पारस जैन, गिरधारी बावरी, राहुल सोनी ,सरपंच, राजू सिंह जी, सिदार्थ शर्मा, जालूराम गुजर, दसरथ सिंह, महेंद्र बागड़ी,
प्रकाश राठी, राहुल कड़वा आदि रहे |