Saturday , 15 March 2025

मुख्य समाचार :इडी के निशाने पर नागौर भी

                        पिछले विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद एक बार फिर से पूर्व मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी नावा विधानसभा में फिर से सक्रिय हुए विवाह समारोह में शिरकत करने के हेतु जोधपुर से जोधपुर लोकसभा प्रभारी और पूर्व मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी कुचामन सिटी पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेता महेंद्र चौधरी मंगलवार को नावा कुचामन सिटी के विभिन्न गांवो में शोक सभाओं और विभिन्न सामाजिक और पारिवारिक शादी समारोह में शिरकत की और कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए आगामी लोकसभा के चुनाव पर चर्चा की जानकारी देते हुए कांग्रेस आई एन सी आर के प्रदेश अध्यक्ष परस राम बुगालिया जिला अध्यक्ष मूलाराम महला कमल कांत डोडिया सुरेंद्र कुशवाहा और गिरधारी राम महिला ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर लोकसभा प्रभारी महेंद्र चौधरी परिजनों से मिले और रामनिवास बुगालिया के पुत्र राकेश को आशीर्वाद दिया और महेंद्र चौधरी करीब 50 मिनट तक विभिन्न समाज से वैवाहिक समारोह में रुके पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए महेंद्र चौधरी ने कहा कि इस बार आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आएगी तभी किसान मजदूर आम जनता के हितार्थ कार्य होंगे इस दौरान पूर्व उपमुख्य सचेतक के साथ लोगों का सेल्फी लेने का क्रेज भी देखा गया इसी क्रम में शिव पंचायत के नोन पूरा गांव में दिलाराम रणवा के पारिवारिक विवाह के कार्यक्रम में भी शिरकत करके बना राम लाडवा के पुत्र सुरेश को आशीर्वाद दिया इसी दौरान राजपुरा में मेघवाल समाज के वैवाहिक समारोह में भी महेंद्र चौधरी पहुंचे जहां पर उनका राजस्थानी पारंपरिक तरीके से साफा बंधवा कर स्वागत किया गया इस दौरान कुकण वाली सरपंच धनाराम फौजी नगवाड़ा सरपंच मनोज लोरा भाँवता सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल  कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष ईश्वर राम साहू खेमाराम मुंड जयप्रकाश शेषमाँ आदि सभी लोग मौजूद थे।

                वहीनागौर के रिया बड़ी में ई डी के छापे पड़े रिया बड़ी उपखंड के थांवला पुलिस थाना अंतर्गत आलनिया वास नाके पर ई डी की कार्रवाई हुई है मेघराज सिंह रॉयल के ठिकाने पर ई डी का छापा पड़ा है आलियावास में बुधवार को जल्दी सुबह से ही ई डी की कार्रवाई लगातार जारी है बताया जा रहा है कि खान घोटाले में मेघराज सिंह का नाम आने के बाद से ही ई डी की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही थी कार्रवाई में राजस्थान गुजरात व दिल्ली की टीमें शामिल है ई डी टीमे कागजातों को लगातार खंगाल रही है इस कार्रवाई ने बजरी खनन के लिए लाइसेंस धारकों और व्यापारियों की नींदे उड़ा दी है।

                   एक पक्ष इस कार्रवाई को जायज बनाते हुए इसका समर्थन कर रहा है तो दूसरा पक्ष इसे राजपूत समाज पर हमला बता रहा है मेघराज सिंह के समर्थकों का करना है कि ईडी की कार्रवाई से दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि मेघराज सिंह ने अनुमति से ज्यादा बजरी निकाल कर मुनाफाखोरी की है।

             आज भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा राजस्थान में दो बड़ी रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है 1681 करोड़ की लागत से मेड़ता राजसमंद और मेड़ता पुष्कर रेल लाइन पीछे की जो नई रेलवे स्टेशन भी बनेंगे रेल मंत्रालय की ओर से राजस्थान के दो बड़े तोहफे दिए गए हैं इन दोनों तोहफा के केंद्र मे नागौर जिले का मेड़ता शहर  है बहू प्रतिक्षित मेड़ता राजसमंद रेल लाइन को रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड की तरफ से आधिकारिक स्वीकृति दे दी जा चुकी है इस हेतु रेलवे बोर्ड की तरफ से सैंक्शन लेटर भी जारी किया जा चुका है।

                नागौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है नागौर में टीचर ने फंदा लगाकर आत्महत्या की प्राइवेट स्कूल के टीचर ने खेत में बने अपने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी पिता उसे टिफिन देने पहुंचे तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो बेटे को झूलते देखकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई मामला नागौर के सदर थाना इलाके के गोरा की ढाणी का है

                सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम 6:30 बजे सूचना मिली कि गोरा की ढाणी में नागौर के नया तेलीवाड़ा निवासी गिरीश सांगवा ने खेत पर बने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।

              अभी नगरी विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा एक आदेश जारी किया गया है आदेश के अनुसार राज्य के समस्त शहरो और कसबो में मास्टर प्लान में नगरीकरण योग्य क्षेत्र के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्ग के मारगाधिकार आई आरसी वह सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार 200 फीट रखा जाए और 200 फीट सड़क मार्ग अधिकार के पश्चात दोनों तरफ 100 फीट चौड़ी वृक्षारोपण पट्टी का भी प्रावधान रखा जावे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सरकार के आदेशो की अवहेलना करते निजी विद्यालय

          बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर श्री पुखराज …