दोस्तों जैसा हमने कल के कार्यक्रम में आपको बताया था कि आज कुचामन में प्रातः एक सांकेतिक बंद का आह्वान किया गया था। तो आप सुबह लगभग 11:00 बजे सीकर स्टैंड स्थित विनायक काम्प्लेक्स के सामने कुचामन के लोग इकट्ठा होने लगे, धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी, जैसा कि आप जुलूस के वीडियो में देख सकते हैं।
दोस्तों भीड़ में कुचामन के समभ्रान्त लोग भी उपस्थित थे।मसलन कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश काबरा,टेगोर समूह के अध्यक्ष पूर्ण पूर्णाराम रणवा, रूलानिया होंडा के मालिक रमेश रूलानिया,ज्ञाना राम रणवा,श्री रमेश चावला,चतुर्भुज शर्मा आदि उपस्थित थे।
सभी के द्वारा एक ज्ञापन लिखा गया ज्ञापन की प्रति आपके स्क्रीन पर उपलब्ध है। लगभग 11:30 बजे भीड़ एक जुलूस के रूप में विनायक काम्प्लेक्स के सामने से रवाना होकर पुराने बस स्टैंड से निकलकर एसडीएम कार्यालय पहुंची।यहां पर सभी ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा। लोगो की मुख्य मांग कुचामन में फैल रहे अंडरवर्ल्ड के शिकंजे पर रोकथाम लगाना था।
साथ ही पुलिस प्रशासन जिंदाबाद आदि के नारे भी लगाए जा रहे थे।इस बंद की रूपरेखा कल ही बन गई थी। जब कुचामन से फिरौती प्रकरण के चारों आरोपियों की पैदल परेड कुचामन के मुख्य मार्ग से निकाली गई थी।उसी समय मुख्य संगठनों द्वारा आज के बंद की रूपरेखा बना ली गई थी।
प्रमुख मांगों में अपराधियों की संपत्ति को जप्त करने की मांग रखी गई थी। जिससे भविष्य में होने वाले अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन में गिरफ्तार चारों आरोपियों शफीक खान,फहीम खान एवं दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।ज्ञापन में बताया गया कि शफ़ीक़ खान एक जिम का संचालन करता है जिसका निर्माण ही अवैध है। साथ ही उसका मकान भी शमशान भूमि पर बनाया गया है।
शफीक का साथी फहीम खान डीडवाना रोड पर स्थित प्रेरणा टावर की छत पर जी क्लब नामक रेस्टोरेंट में अवैध गतिविधियों में संलिप्त है। आरोपियों पर गोल्ड तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का भी आरोप लगा है।सर्व समाज ने मांग की है कि आरोपियों की संपत्तियां जप्त की जाए।