Saturday , 15 March 2025

पी एम श्री राउमावि हिराणी में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित।

                      विजय सिंह चौधरी राज्य मंत्री ने नव निर्मित कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण

  कुचामन सिटी। कुचामन ब्लॉक के पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिराणी में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ विजय सिंह चौधरी राजस्व मंत्री द्वारा नव निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण कर कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। राजस्थान में प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में इस सत्र का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम दस जनवरी से 25 जनवरी तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

पी एम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों को सत्र पर्यंत विद्यालय की शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं उपलब्धियां जैसे उच्चतम अंक, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम, विशिष्ट उपलब्धि, प्रतिभा विशेष, प्रतिभा प्रदर्शन इत्यादि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य राजेंद्र मुवाल ने विद्यालय की वार्षिक कार्य योजना और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया।

पी एम श्री विद्यालय हिराणी में राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि सीबीईओ जगदीश राय तथा अध्यक्षता मदनलाल सोकल सरपंच ग्राम पंचायत हिराणी ने की। राज्य मंत्री चौधरी ने नव निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण करते हुए कहा कि राज्य सरकार की सभी तरह की योजनाएं जन जन तक पहुंचने से जनता को लाभ मिलेगा। विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा दिए गए टेबलेट भी वितरित किए। वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में ग्राम पंचायत स्तर की प्रतिभाओ का सम्मान, समुदाय मैत्री, प्रतिभा प्रदर्शन राज्य स्तर, जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, भामाशाहों और दानदाताओं को चिन्हित कर विद्यालय में आमंत्रित करने हेतु उनसे संपर्क कर विद्यालय कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया गया।
राउमावि पीईईओ एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र मुवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाओं को संबल प्रदान करना और नवीन प्रतिभाओं को प्रेरणा प्रदान करना है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आदर्श एवं गरिमा अनुकूल कलात्मक सृजनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे सामाजिक संदेश देने वाले नाटक, नुक्कड़ नाटक, ड्रामा, गीत, राजस्थानी लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, प्रेरक प्रसंग, योग, एवं आसन इत्यादि की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ – साथ देशभक्ति से ओतप्रोत, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा यातायात नियम से संबंधी नृत्य प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं ने मन मोहक प्रस्तुतियां दी।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने कहा कि विद्यालय में प्रतिभाओं की कमी नहीं है राज्य सरकार और ग्रामीणों के सहयोग से शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों के पूर्ण करने की कोशिश की जा रही है। गत सत्रों में कक्षा स्तर पर उच्चतम स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपप्राचार्य हिराणी अफरोज बेगम, उपप्राचार्य राउमावि भांवता मुन्नालाल रणवा, चैनाराम सारण, प्रभुसिंह, मुरलीधर शर्मा, जब्बर सिंह, श्रवण गुर्जर, श्रवण कुमावत, किशन गुर्जर, मोतीराम रैगर, बजरंगलाल,भगवान सहाय, गोपीराम, हीरालाल, सुनीता गहन, मधुबाला, अर्जुनलाल, किशनलाल, रूपाराम ,राजेंद्रकुमार, अल्पना, मंजू, मीनू, प्रियंका, रानू, सोहनलाल, तुलछीराम, हँसराज हीराराम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन रूपाराम शेषमा और नरेंद्र सिंह भाटी ने किया।

पूरी जानकारी के लिए देखे विडियो |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …