Saturday , 8 November 2025

पानी पिलाने के मामले पर दुकान में तोड़ फोड़ , घायल युवक को किया जयपुर रेफर

 कुचामन सिटी :- शहर के राजकीय अस्पताल के सामने कल रात कुचामन सिटी को एक बार फिर अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा। हुआ कुछ ऐसा की अस्पताल के सामने स्थित कैलाश टी स्टॉल पर कुछ वाल्मीकि समाज के युवक चाय पीने गए। वहां पानी पीने के मामले पर रेस्टोरेंट संचालक और युवकों के बीच कहां-सुनी हो गई। इस पर संचालक द्वारा युवक पर गर्म चाय उडेल दी गई। जिससे युवक काफ़ी जल गया।

            इस पर चाय पीने आए युवकों द्वारा टी स्टाल में जमकर तोड़फोड़ मचाई गई। गुस्साए युवकों द्वारा स्टाल का सामान सड़क पर फेंक दिया। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पर पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रण में लिया। पीड़ित युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

              अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को अजमेर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने पीड़ित अभिषेक वाल्मीकि का पर्चा बयान भी दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच शुरू करदी है।

              देखा जाए तो अस्पताल का क्षेत्र देर रात तक गहमा गहमी वाला रहता है यहां ऐसी घटनाएं काफी बार होती देखी गई है। बहरहाल क्षेत्र में शांति है लेकिन पानी जैसी छोटी सी घटना को लेकर इतनी बड़ी घटना हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कुचामन जैसी शांति पूर्ण जगह पर इन दिनों अपराध सर चढ़ कर बोल रहा है।

             पिछले दिनों अपहरण लूट हत्या मारपीट जैसी घटनाएं कुचामन में होना क्या संकेत देता है यह हमारे दर्शक स्वयं तय करे। क्योंकि किसी भी अपराध को रोकने के लिए प्रशासन के साथ-साथ जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सेल्यूट कुचामन पुलिस : जिस्म फरोशी पर लगा अंकुश

 गत दिनों क्विक न्यूज़ लगातार देर रात तक बिकने वाली शराब और हाईवे पर होने …