Wednesday , 19 March 2025

नाबालिक का सगे मामा द्वारा अपहरण और रेप

                           नमस्कार दोस्तों नागौर जिले में एक शख्स ने अपनी भांजी को करीब 5 महीने तक बंधक बना रखा इतना ही नहीं उसने नाबालिक के साथ रेप भी किया कार्यवाही से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदलता रहा आखिरकार आज वह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया मामला 14 सितंबर 2023 का है जब मेड़ता सिटी पुलिस मे एक व्यक्ति के शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 15 साल की बेटी रात को घर में सो रही थी जब वह उठा तो देखा की बेटी लापता है।

             इसके बाद उसने और उसकी पत्नी ने काफी पूछताछ की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला रिश्तेदारों से पूछताछ की तो पता चला कि उसका साला मनीष पुत्र झबरू निवासी डोटोलाई मेड़ता सिटी बेटी को अपने साथ ले गया है पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की।

            जब 5 माह तक कोई सूत्र नहीं मिला तो परिवार ने उच्च न्यायालय जोधपुर में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थानाधिकारी मेड़ता सिटी श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि पिछले साल 14 सितंबर को पीड़ित के पिता ने शिकायत की दी थी इस पर संबंधित धाराओ में एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच शुरू की गई आखिरकार अब पुलिस ने उसे हैदराबाद की श्री राम काठेद से गिरफ्तार किया है साथ ही उसके कब्जे से नाबालिक को मुक्त कराया है लड़की को नागौर की बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया है।

               वहीं दूसरी ओर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिले भर में श्रद्धा के साथ आयोजन किया गया महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज जिले घर में श्रद्धा के साथ मनाई गई इसी संदर्भ में कुचामन के कनोई पार्क में नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प हार चढा कर पुष्पांजलि अर्पित की गई…. साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इसमें एडीएम रविंद्र कुमार नगर परिषद आयुक्त पिंटू लाल जाट ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय प्रिंसिपल नोडल श्रीमती मंजू चौधरी और स्कूली बच्चे उपस्थित हुए….

श्रद्धांजलि सभा में श्री विनोद कुमार आचार्य और श्री भानु प्रकाश ऑदिच्य ने बापू के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी….

जहां एक और श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा का माहौल था वहीं नगर परिषद सभापति व उपसभापति तथा नगर कांग्रेस कमेटी ने इस आयोजन का विरोध भी दर्ज करवाया नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुतेंद्र सारस्वत ने इसे प्रशासन की हठधर्मिता में बताते हुए कहा कि यहां भी राजनीति हावी रही वरना क्या कारण था कि हर वर्ष जहां नगर परिषद के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित होता है नहीं इस वर्ष नगर परिषद सभापति तथा उपसभापति को भी आमंत्रित नहीं किया गया यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है इस संबंध में हेमराज चावला ने भी अपना विरोध दर्ज करवाते हुए कहा कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रति. जो विरोध पूर्ण रवैया है वह उचित बात नहीं है इससे कुचामन की राजनीति में नकारात्मकता बढ़ेगी।

                  कुचामन के ही महात्मा गांधी विद्यालय में मेहरों की ढाणी में आज वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम समन्वयक श्री कमल जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम विद्यालय से संबंधित भामाशाहों का सम्मान और विद्यालय की प्रतिभाओं का पुरस्कृत करते हुए रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति का आयोजन किया गया… जयराम चौधरी प्रधानाचार्य शिक्षिका बबीता वर्मा आदि ने कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय और श्रीमती मंजू चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की साथ ही वहां भी श्री विनोद आचार्य और श्री भानु प्रकाश आचार्य ने संगीत का कार्यक्रम की तैयारी करवाई इस अवसर पर रिलायंस क्लब फोर्ट कुचामन सिटी के अध्यक्ष श्री राम काबरा ने विद्यालय को एक माइक सेट देने की घोषणा की साथ ही वहां पर जितेंद्र सिंघाटिया, श्री राजकुमार शर्मा, श्री श्याम परीक आदि मौजूद थे सभी ने कार्यक्रम की भूरीभूरी प्रशंसा की।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …