Friday , 14 November 2025

नही खुला जाम : कहा हे समाधान

कल स्थानीय फायर ब्रिग्रेड कार्यालय के पास बुगालिया बास से होती हुई हाइवे तक जाने वाली सड़क पर पिछले 4 साल से पहले गंदगी के विषय पर क्विक न्यूज़ ने प्रमुखता से कार्यक्रम किया था। इस रोड पर पिछले 4 सालों से नाले के चेंबर से लगातार गंदगी फैल रही है। इस कीचड़ की बदबू इतनी ज्यादा है कि राहगीरो का रोड से निकलना मुश्किल हो जाता है।यहां के रहने वालों की जिंदगी तो पिछले 4 सालों से लगभग शापित सी हो गई है।

            इस सड़क के दोनों और दो वार्ड लगते हैं अब न जाने कितनी बार यहां के दोनों पार्षदों ने नगर परिषद में गुहार लगाई। आयुक्त और सभापति दोनों को ही शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं है आखिर में तंग आकर कल वार्ड की महिलाओं ने रोड पर बड़े-बड़े कटे हुए पेड़ रखकर रास्ते पर जाम लगा दिया। इसका पूरा वर्णन कल के कार्यक्रम में आप देख सकते हैं। 

          बहरहाल नगर परिषद से कल इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका तो जैसा कि अंदेशा था जाम भी नहीं खुल सका। आज भी वहां के निवासी वहां की महिलाएं आक्रोश से भरी हुई थी। और वहीं आसपास ही जमी हुई थी। और लगातार नारेबाजी कर रही थी। 

          वैसे आज नगर परिषद के पास अक्षय तृतीया की छुट्टि  का बहाना था तो छुट्टी के दिन समाधान कैसे हो यहां के दोनों पार्षदो से जब क्विक न्यूज़ ने मुलाकात की तो उनकी भी लाचारगी सामने आई। आईये जानते हैं दोनों पार्षदों की बात। वहीं इसी बार के जागरूक नागरिक किशोर किरोड़ीवाल से भी बातचीत हुई। लिजिए सुनते हैं उनकी भी बात।

          यहां के निवासियों का कहना है कि यदि कल तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन को नई दिशा दी जाएगी। वैसे कल तो उपखंड अधिकारी से भी वार्ड वासियों का गुहार लगाने का विचार है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महावीर इन्टरनेशनल : कुंभलगढ मे दो दिवसीय मंथन शिविर 8/9 को

राजस्थान के ऐतिहासिक रणभूमी कुंभलगढ मे महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर व …