Monday , 23 June 2025

तीन दिन से एक गुमशुदा युवक का मिला शव हत्या की आशंका

              दिनांक 28 मार्च 2024 को दीपचंद पारीक पुत्र श्री किशन लाल पारीक द्वारा एक रिपोर्ट पुलिस थाना चितावा को अपने पौत्र कन्हैयालाल पारीक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिसका शव कल 30 मार्च 2016 को मौलासर थाना क्षेत्र में धनकोली रोड पर मिला शव पूर्ण रूप से काला पड़ चुका था एवं क्षत विक्षत अवस्था में था।

          इसी संबंध में आज सर्व समाज द्वारा पुलिस थाना कुचामन में इकट्ठा होकर पहले थाना अधिकारी श्री सुरेश कुमार से बात की गई,फिर समाज के सभी लोग इकट्ठा होकर राजकीय अस्पताल में पहुंचे ,तब तक भीड़ धरने के रूप में परिवर्तित हो गई ,सभी की मांग थी कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, थाना अधिकारी चितावा को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए, मृतक के परिवार को समुचित  आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाए।

           समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी है संबंधित अधिकारी चितावा थानाधिकारी के निलंबन के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं।प्रदर्शन में ग्राम चावंडिया से मृतक का परिवार कुचामन से घनश्याम गोड,हेमराज पारीक,कमल किशोर पारीक,नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुतेंद्र सारस्वत,पूर्व भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष. मूल चंद बागड़ा, सर्व ब्राम्हण समाज कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र पारीक, विप्र सेना जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुनील शर्मा आदि मौजूद थे।

             यद्यपि पुलिस थाना कुचामन सिटी में थाना अधिकारी कुचामन सिटी श्री सुरेश चौधरी एवं ऐ एसपी द्वारा हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया गया था, लेकिन शीघ्र कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर परिजन और सर्व समाज के लोग बैठ गए।

                 मृतक के परिवार का आरोप है कि बहत्तर घंटे के समय अवधि में चितावा थानेदार ने कोई कदम नहीं उठाया,यहां तक की सीसीटीवी फुटेज देखने की जहमत भी  नहीं उठाई। जब किसी अन्य के द्वारा शव की सूचना दी गई तब जाकर पुलिस की आंख खुली औरशव बरामद किया गया, और कुचामन अस्पताल की मोर्चारी मे शव रखवाया गया। स्थिति को देखते हुए पूरे थाना स्टाफ को निलंबित करने की मांग रखी गई है, यदि पुलिस चाहती तो त्वरित कार्रवाई करके दुर्घटना होने से रोक सकती थी।

           कन्हैयालाल पारीक राजपुरा  पेट्रोल पंप पर काफी समय से कार्यरत था, जानने वालों के अनुसार कन्हैयालाल काफी शांत स्वभाव का युवक था।

           अंत मे सर्व समाज द्वारा निर्णय लिया गया की यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती हे तो  ऐसी स्थिति में कल 1 अप्रैल को कुचामन बंद रखा जाएगा ।यह समाचार लिखे जाने तक की स्तिथि हे | इस दौरान डीडवाना एसपी हिमांशु शर्मा, कुचामन एसपी ताराचंद, कुचामन का अरविंद बिश्नोई, कुचामन थानाधिकारी सुरेश कुमार,तहसीलदार महेंद्र सिंह मुंड सहित आसपास का जाप्ता तैनात था।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …