श्री कुचामन पुस्तकालय कुचामन सिटी के अध्यक्ष एडवोकेट श्री महेंद्र कुमार पारीक से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10 दिसंबर एवं 11 दिसंबर को पुस्तकालय प्रांगण में गीता जयंती सप्ताह समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस क्रम में दिनांक 10 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे शुभारंभ एवं गीता पुस्तक प्रदर्शनी एवं गीता के अध्याय 12 एवं 15 का पाठ किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे गीता ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन होगा।उसके बाद गीता श्लोक वाचन (कोई भी पांच अर्थ सहित )की खुली प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं तथा पुस्तकालय के पाठक एवं शिक्षक आदि सभी पात्र होंगे। 11 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे इस समारोह का समापन होगा। प्रवचन,पुरस्कार एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
प्रतियोगिताएं निशुल्क रखी गई है साथ ही प्रत्येक प्रतियोगी को पुरस्कार एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा हर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले को क्रमशः 200/-150/- एवं ₹100 /-का पुरस्कार दिया जाएगा तथा विशेष छात्रा को ₹50 का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।