Saturday , 15 March 2025

किसानों के लिए आसमान से बरसा सोना, शहरों में आफत की बारिश

दोस्तों आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है | कई जगह बारिश तड़के 5 बजे ही शुरू हो गई थी, बारिश के दौरान हल्की मावट की बारिश ने एक ओर किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती और यातायात बाधित होने जैसी समस्याओं ने आम जनता को परेशान करके रख दिया हे | फसलों के लिए यह बारिश एक वरदान साबित होगी लेकिन शहरी क्षेत्र सहित आम लोगों का  ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है |

इस हल्की बारिश से रबी की फसलों को फायदा होगा किसानों के लिए यह बारिश राहत का कारण बनेगी क्योंकि उन्हें रबी फसलों की सिंचाई से छुटकारा मिला है | बारिश से रबी की फसलों में रौनक आयेगी कृषि विशेषज्ञों और किसानो की बात माने तो यह बारिश रबी फसलों के लिए लाभकारी मानी जा रही है| गोपालपुरा निवासी किसान परसाराम बुगालिया ने इसे किसानों के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि इस बारिश से गेहूं, सरसों और चने की फसलों को खासा फायदा होगा | यह बारिश किसानों के खेतो मे सोना बरसने के समान साबित हो रही है |

सुबह छह बजे से शुरू होकर पूरा दिन हल्की बारिश हुई जिससे जौ,गेहूं, सरसों, चना,रायड़ा,मैथी इसबगोल जैसी फसलों को लाभ मिलेगा यह बारिश पिछले कुछ दिनों की हल्की बारिश के बाद फसलों के लिए वरदान साबित होगी | दिनभर हुई बरसात ने जहां किसानों के चेहरे खिला दिए, वहीं शहर में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे दिनभर ठिठुरन का दौर रहा लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा हालांकि, कृषि विभाग ने इसे रबी फसलों के लिए फायदेमंद बताया है | किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं, हिरानी गांव के किसान कमलकांत डोडवाडिया, शिवदानपुरा निवासी किसान मुनाराम महला, पदमपुरा निवासी बिरमाराम बांगड़वा,पाचोता निवासी झूमरमल बिजारणिया, का कहना है कि यह बारिश रबी फसलों के लिए लाभकारी है क्योंकि इससे फसलों को प्राकृतिक सिंचाई मिल गई है |

आगामी दो दिनों में फसलों की वृद्धि पर इसका सकारात्मक असर दिखेगा ,मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था और यह बारिश किसानों के लिए राहत का कारण बनी है | ठंडी हवाओं के कारण बाजारों में सन्नाटा छा गया, और लोग घरों में ही रहे किसानों के लिए यह बारिश फसलों के लिए अमृत समान है, क्योंकि रबी की फसलें जैसे गेहूं, सरसों और चना को पर्याप्त पानी मिल गया, किसान शोदानाराम बुगालिया,हनुमाना राम, रामेश्वर लाल, अन्य किसानो का कहना है कि यह बारिश उनकी फसलों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी इस बारिश से रबी की फसलों को फायदा होगा किसानों के लिए यह बारिश राहत का कारण बनेगी क्योंकि उन्हें रबी फसलों की सिंचाई से छुटकारा मिला है बारिश से सरसों, गेहूं, मटर और गाजर की फसलों में रौनक आयेगी

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …