Wednesday , 19 March 2025

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे कर उठाई बिजली पानी की समस्या

  कुचामन सिटी :- जिले सहित प्रदेश में बिजली पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस आईएनसीआर प्रदेश कमेटी और कुचामन ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा | कांग्रेस आईएनसीआर के प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भंवरअली खान, नावा ब्लॉक अध्यक्ष उदयसिंह खारीया, जिला उपाध्यक्ष शेरखान, ने कहा कि भाजपा जनता की सरकार ना होकर जन विरोधी भ्रष्टाचार की सरकार बन गई है |

आज प्रदेश मे बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, इसके बावजूद भजनलाल सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है |कांग्रेस जनों  ने कहा कि सरकार ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो पार्टी के कार्यकर्ता विद्युत निगम और जलदाय विभाग कार्यालय को ताला लगाने के लिए मजबूर होगे |ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ नेता सरपंच संघ के अध्यक्ष धन्नाराम फौजी, नगर परिषद उपसभापति हेमराज चावला, ने कहा कि बिजली और पानी की समस्या जिले सहित शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रदेश भर में विकराल रूप धारण किया हुआ है| रात रात भर बिजली गुल रहती है बिजली पानी की व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है दिन में भी बिजली के आने व जाने का कोई समय नहीं है बिजली की किल्लत के कारण पानी की समस्या भी विकट हो गई है |

इन दिनों पूरे राजस्थान प्रदेश में भयंकर भीषण गर्मी का दौर जारी है पिछले काफी समय से जिले सहित प्रदेश के गांव और शहरों में बिजली पानी की व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ाई हुई है शहर हो या गांव कहीं पर भी पर्याप्त मात्रा में बिजली व पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है इस भीषण गर्मी में बुड्ढे बुजुर्ग व बच्चे और महिलाएं तथा युवा सभी लोग बिलबिला रहे हैं | ज्ञापन मे यह भी लिखा है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना घर घर नल कनेक्शन 2024 तक पूरा करने का वादा था ,लेकिन वह अभी तक नहीं हुआ है इसके अलावा जिन घरों में घर-घर नल कनेक्शन योजना के तहत नल लगे हैं उसमें भी दस/दस दिन तक पानी नहीं पहुंच रहा है |

 ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली निगम व जलदाय विभाग के अधिकारी समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं देते हैं ,इस समय बिजली पानी की बहुत गंभीर समस्या है विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बढ़ती जा रही है , आम जनमानस परेशान है इस भीषण गर्मी में अगर यही स्थिति बनी रही तो महामारी हो सकती है इसके अलावा बिजली कटौती के कारण बिजली से संचालित लघु व्यवसाय भी प्रभावित होने से वेल्डिंग मशीन चलाने वाले आरा मशीन वाले तथा अन्य छोटे दूकनदार परेशान है |जिसको लेकर यह जनहित की समस्या ज्ञापन के माध्यम से हम आपके संज्ञान में लाना उचित समझते है |

शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली व पानी की समस्या से लोगों की हालत बहुत खराब है बेतहाशा अघौषित विद्युत कटौती की समस्या में शीघ्र सुधार के लिए व पेयजल समस्या के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करके समस्या का निस्तारण करवा कर और विभागों में संविदा कर्मी बढ़ाने व रात के समय सब स्टेशनों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने तथा जनता की समस्या को सुनने के लिए कंट्रोल रूम बनाने की आवश्यकता है | ज्ञापन मे बिजली व पेयजल आपूर्ति की समस्या की तुरंत निस्तारण की अपील की हैं लिखा है की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें ताकि लोग परेशान ना हो अगर सरकार ने समय रहते समाधान नहीं किया गया तो आम जनमानस की समस्या को लेकर पेयजल व बिजली कार्यालय को ताला लगाने के मजबूर होंगे और सड़कों पर उतरकर रोष प्रकट करेंगे धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर कांग्रेस आईएनसीआर के जिला अध्यक्ष मुन्नॎराम महला ,युवा नेता कमलकांत, मदन जड़ावटा, उपसरपंच रामअवतार , हिराराम महला, हणमान गुर्जर, बिरमाराम ,झूमरमल,शंकरलाल मोहनपुरीया,श्रीराम,मोहनराम,कानाराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …