Wednesday , 12 November 2025

आज के मुख्य समाचार

         दोस्तों एक तरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है नौतपा अपने असली रंग में है,आम जनता पहले से ही बहुत ज्यादा परेशान है।वहीं बिजली की लुका छुपी ने इस बार आम जनता का जीना हराम कर दिया है।

         

 कल स्थानीय लोहारिया बाद में ट्रांसफर में चिंगारियां निकलती देखी गई जैसा की आप वीडियो मे देख सकते है।दोस्तों ऐसा दृश्य तो आजकल कई जगह दिखाई देता है दोस्तों इसी संबंध में आज सामाजिक कार्यकर्ता चतुर्भुज शर्मा और समाज सेवक नवाब शेख ने अपनी टीम के साथ विद्युत विभाग में अपनी शिकायत दर्ज करवाई साथ ही समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी थी।

     

  वही आज स्टेशन रोड पर पेट्रोल पंप के सामने गोपी सिंह की टीम ने आज गर्मी और लू से बेहाल लोगों को कैरी का पानी पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने की कोशिश की।लगभग 15000 लोगों को ठंडा केरी का पानी उपरोक्त टीम ने पिलाया।दोस्तों केरी का पानी लू में बहुत फायदेमंद होता है।उपरोक्त टीम ने रास्ते पर चलते चलने वाले राहगीरों एवं वाहनों को रोक-रोकर पानी पिलाया ताकि आम जनता को लू से राहत मिल सके।इस श्रेष्ठ कार्य के लिए क्विक न्यूज़ की टीम गोपी सिंह जी को साधुवाद देती है।

            दोस्तों आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट शाम 5:00 बजे जारी कर दिया गया।दोस्तों राजस्थान बोर्ड दसवीं में 1060751 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इनमें से 10 39895 एग्जाम में बैठे। परीक्षा में उपस्थित स्टूडेंट में से 967392 विद्यार्थी पास हुए यानी पास प्रतिशत 93.03% रहा। इनमें से 545653 फर्स्ट डिवीजन 349873 सेकंड डिवीजन 71422 थर्ड डिवीजन पास हुए हैं 444 विद्यार्थी पास हुए तथा 27797 विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है।

           दोस्तों बात करते हैं कुचामन की तो कुचामन ने एक बार फिर से अपना परचम दसवीं परीक्षा में लहराया है। शहर के एलबीएस स्कूल व साइंस क्लासेस का परिणाम शत प्रतिशत देते हुए इतिहास रच दिया है।

         संस्था निदेशक रामदेव खीचड़ ने बताया कि संस्था की छात्रा ज्योति कुमावत ने 95.33 प्रतिशत, इशरत ने 94. 83% रितिका कुमावत ने 93. 86% अंक प्राप्त किए है।संस्था प्रधान छितर मल पवार ने बताया कि दसवीं के परिणाम में 15 विद्यार्थी 90% से ऊपर 44 विद्यार्थी 80% से ऊपर 75 विद्यार्थी 70% से ऊपर और 100 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है और इतिहास रच दिया है।

        वहीं दूसरी ओर कुचा ऐ अमन स्कूल ने भी अपना दसवीं का परिणाम श्रेष्ठ देने की परंपरा को जारी रखा है। संचालक सलीम दिलावर के अनुसार सुरेंद्र कुमावत ने 94. 50% लक्ष्मी कुमावत ने 89.33%, आर्यन कुमावत ने 88% 

 आफरीन खान ने 87.67% अंक प्राप्त किए ।इस तरह सभी विद्यार्थियों ने मिलकर शत प्रतिशत परिणाम देने की परंपरा को जारी रखा ।

          दोस्तों ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो शिशु विहार स्कूल अकोदा ने भी अपना परिणाम शत प्रतिशत रखा है। विद्यालय संचालक उगमाराम जी के अनुसार किरण पावड़िया ने 96. 67% नरेंद्र भगोरिया ने 96. 86% अनिल स्वामी ने 96. 86% अंक हासिल किए हैं।

        डीडवाना के डीडवाना पब्लिक स्कूल ने  भी इसी क्रम में अपना रिजल्ट छात्र प्रतिशत रखा है।

         क्विक न्यूज़ से जुड़े शेख नवाब के भतीजे हसन अली ने 90% बनाकर अपने परिवार और क्विक न्यूज़ का नाम रोशन किया है। हसन अली कुचामन के नोबल स्कूल के विद्यार्थी है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महावीर इन्टरनेशनल : कुंभलगढ मे दो दिवसीय मंथन शिविर 8/9 को

राजस्थान के ऐतिहासिक रणभूमी कुंभलगढ मे महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर व …