दोस्तों आज कुचामन सिटी में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई,स्थानीय लोहारिया बाद से इस अभियान की शुरुआत की गई तथा बस स्टैंड होते हुए गोलप्याऊ के थोड़ा आगे जाकर इस अभियान की इति श्री कर ली गई लोहारिया बस में थोड़े ठेलेथड़ी वालों की जब्ती की गई वहीं इस अभियान में कोई मजबूती या इच्छा शक्ति दिखाई नहीं दी आम लोग इस अभियान का मजाक उड़ाते दिखाई दिए,यह देखिए कोई मधुर नाम से व्हाट्सएप यूजर है वह व्यंग्यात्मक भाषा में लिखते हैं, “सुना है इस अभियान से अब शारदा कंपलेक्स के पास से एंबुलेंस साठ की स्पीड से अस्पताल पहुंच जाएगी। “
साथ ही हमने समाज सेवी चतुर्भुज शर्मा से बातचीत की प्रस्तुत है उनका वीडियो चतुर्भुज शर्मा का भी कहना है कि यह पक्षपात पूर्ण कार्रवाई है।
वही दोस्तों दूसरी खबर बाड़मेर से आ रही है जहां सोमवार को शिक्षा मंत्री और पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने जिला मुख्यालय पर दोनों विभागों की मीटिंग ली करीब ढाई घंटे चली इस मीटिंग में उन्होंने शिक्षा को बेहतर बनाने और स्वच्छता को प्राथमिकता देकर काम करने के बाद भी कही,
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत आने पर किसी को शिक्षक नहीं जाएगा, उन्होंने कहा कि किसी टीचर पर पिछले पांच सालों में यदि दुराचार या यौन शोषण का आरोप है तो उसकी अवैध संपत्ति को चिन्हित कर उसे पर बुलडोजर चलाया जाएगा स्कूल टाइम में कोई भी टीचर नमाज पढ़ने या मंदिर नहीं जाएगा, कोई भी टीचर तंबाकू का सेवन नहीं करेगा यदि कोई टीचर तंबाकू का सेवन करता है तो उसे पर गांव वाले यदि उसे कूट भी दे पीट भी दे तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकेगी ।
दोस्तों इन दिनों राजनीतिक हल्को में एक बात खुलकर सामने आ रही है कि नांवा विधानसभा से वर्तमान विधायक व राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी को भारतीय जनता पार्टी नागौर संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बना सकती है।
पिछले चुनाव में आरएलपी से भाजपा ने गठबंधन करके श्री हनुमान बेनीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया था जो की विजयी हुए थे सूत्रों के अनुसार इस बार बीजेपी विजय सिंह चौधरी को अपना उम्मीदवार बना सकती है।
दोस्तों पूर्व सांसद सी आर चौधरी, भगीरथ राम चौधरी, पिछले दिनों कांग्रेस से बीजेपी में गई डॉक्टर ज्योति मिर्धा,और कांग्रेस के दिग्गज नेता रिछपाल मिर्धा जो कि कभी भी बीजेपी में जाने की घोषणा कर सकते हैं,उनकी भी दावेदारी को कम करके नहीं किया आंका जा सकता,ऐसे में विजय सिंह चौधरी की दावेदारी का दावा निश्चित रूप से नहीं किया जा सकता।
बहरहाल दिल्ली में 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संभावित है इस बैठक में भाजपा देश प्रदेश के कई नाम की घोषणा कर सकती है इनमें राजस्थान की भी कुछ सीटें शामिल है।
जहां बीजेपी की बात हो रही है दोस्तों तो लगे हाथों कांग्रेस की बात भी कर ली जाए दोस्तों लोगों में नांवा के पूर्व विधायक व विधानसभा उप मुख्य सचेतक श्री महेंद्र चौधरी का नाम भी कांग्रेस की ओर से जोर-शोर से उछल रहा है वैसे कांग्रेस में यदि देखा जाए तो हरेंद्र मिर्धा और महेंद्र चौधरी के अलावा कोई ऐसा नेता हमें भी नहीं आ रहा है जो संसदीय चुनाव के उपयुक्त बैठता हो।
इधर खुद महेंद्र चौधरी भी सांसद चुनाव में रुचि लेते हुए दिखाई दे रहे हैं वैसे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी और हनुमान बेनीवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखना बहुत दिलचस्प होगा।