
कुचामन सिटी के लिए एक अच्छी खबर और अपराध जगत के लिए एक बहुत बुरी खबर। कुचामन के व्यवसायी रमेश रुलानिया के सभी हत्यारो और हत्या मे शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कल तीन आरोपियों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के फूल बागान क्षेत्र से पकड़ लिया गया था। सूत्रों के अनुसार वहां के लोगों ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए शक होने पर सख्ती से पूछताछ की तो यह रमेश रुलानिया के हत्यारे निकले। वहीं के लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ये तीनो अपराधी क्रमशः गणपत गुर्जर,धर्मेंद्र गुर्जर और महेश गुर्जर है।

चौथा जुबेर अहमद नहीं मिल पाया था यहां यह भी गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को सुबह रमेश रुलानिया की हत्या के बाद चारों आरोपी भाग छूटे थे। अब लगातार 8 दिनों तक यह चारों ट्रेन की लोकल बोगी और बसों में सफर करते रहे। यह लोग किसी भी एक शहर में एक दिन से ज्यादा नहीं रुके ताकि इनकी लोकेशन ट्रेस ना हो पाए। अंत में शूटर चेन्नई होते हुए तिरुपति पहुंचे यहां पहुंचकर इन्होंने अपना मुंडन भी करवाया ताकि आसानी से पहचान मे नहीं आ सके।

वही तीन आरोपी अलग और एक बोरावड निवासी जुबेर अहमद अलग हो गए। तीनों आरोपी वहां से कोलकाता पहुंचे और वहीं फूल बागान के कड़ा पाड़ा इलाके में यह लोग पकड़े गए। तुरंत कुचामन थाना अधिकारी सतपाल सिंह चौधरी फ्लाइट से कोलकाता के लिए रवाना हो गऐ अपनी टीम के साथ। वहीं एक आरोपी मकराना बोरावड़ निवासी जुबेर अहमद ने कल रात्रि में खुद इंदौर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

सनद रहे एडीजी क्राइम श्री दिनेश एम एन ने इन चारो पर एक एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। एस पी ऋचा तौमर के निर्देश पर नावा थानाधिकारी श्री नंदलाल तुरंत आरोपी को कुचामन लाने के लिए रवाना हो गए। वहीं सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि जुबेर अहमद बाकी तीन आरोपियों के पीछे-पीछे कोलकाता चला गया था। लेकिन जैसे ही उसे बाकी लोगों के पकड़े जाने की खबर मिली वह वापस इंदौर पहुंच गया। वहां जाकर उसने बोरावड में अपने परिवार से संपर्क किया परिवार के सामने ही वह पुलिस के सामने सरेंडर करने को राजी हो गया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।जानकारी मिलने के बाद एस पी ऋचा तौमर ने नावा थानाधिकारी श्री नंदलाल को इंदौर के लिए रवाना कर दिया। इस दौरान सूचना देने वाले युवक को भी पुलिस अपने साथ लेकर गई है।

यहां यह भी बताते चले की पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपियों सहित कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से सात को 10 अक्टूबर को एक बाल अपचारि को उसके बाद और कल तीन मुख्य आरोपियों को कोलकाता से और एक आरोपी जुबेर अहमद को कल रात्रि में इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले पकड़े गए सात आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया गया। जिनमे से पवन चारण और किशन लाल गुर्जर को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। बाकी पांच आरोपी शफीक खान,रामकेश गुर्जर, राम सिंह गुर्जर,खुशीराम जाट,दिनेश चौधरी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।
बरहाल सभी आरोपियों के पकड़े जाने से क्षेत्र की जनता ने राहत की सास ली है। और इसमें कोई शक नहीं है कि इस कार्रवाई से पुलिस का विशेष कर एसपी ऋचा तोमर का रुतबा काफी बढा है।
Quick News News as quick as it happens