Monday , 23 June 2025

8 जून को नवीन वेदी शिलान्यास एवं विश्व शान्ति महायज्ञ

जैन समाज के सुभाष पहाडिया के अनुसार श्री दिगम्बर जैन नागौरी मन्दिर ट्रस्ट पुरानी धान मण्डी कुचामन सिटी मे मन्दिर जीर्णोदार के तहत नवीन वेदी शिलान्यास समारोह दिनाक 8 जून रविवार को आयोजित किया जा रहा हे | अध्यक्ष विनोद झांझरी सजंय सेठी लिचाणा ने बताया कि नवीन चार वेदी का निर्माण किया जाएगा जो वेदी पूण्यार्जक श्रावक श्रेष्ठी रामेश्वर लाल तिलकाश देवी गंगवाल परिवार, श्रावक श्रेष्ठी विनोद कुमार सन्तोष देवी गंगवाल परिवार लादडिया, श्रावक श्रेष्ठी स्व: उमरावदेवी देवी स्वश्री रगंलालजी पाटोदी परिवार, श्रावक श्रेष्ठी श्री स्व: मदन लालजी दिलीप कुमार सुशीला देवी सेठी परिवार ईटानगर इन चार श्रेष्ठी परिवारों द्वारा वेदी शिलान्यास किया जाएगा |

प्रतिष्ठाचार्य अमित भैया( वास्तु ) इन्दौर के अनुसार वेदी शिलान्यास कार्यक्रम मे प्रात:6/15 बजे मंगलाष्टक, दिग्बंधन, सकलीकरण 6/30 बजे अभिषेक, शान्तिधारा 7 बजे नियमित पूजन एंव यंत्र पुजन 8 बजे वेदी शिलान्यास की क्रियाए एंव विश्व शान्ति महायज्ञ सभी क्रियाऐ अत्यंन्त ही धार्मिक उल्लास के विधि विधान पूर्वक पूण्यार्जक परिवारो एव समाज के श्रावक श्राविकाऔ के सानिध्य मे शिलान्यास कर अतिशय पूण्य की प्राप्ति कि जाएगी |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …