जेसा की पुलिस मुख्यालय निर्देशित किया था गुरुवार को डीडवाना – कुचामन जिला पुलिस ने जिलेभर में फरार चल रहे बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया.| एरिया डॉमिनेशन के तहत चलाए गए इस अभियान के दौरान जिले के 14 पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों की 37 टीमों ने बदमाशों के 203 ठिकानों पर धावा बोलकर दबिश दी.| इस दौरान कुल 59 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से प्रीवेटिव एक्शन के तहत 23 बदमाशों पर भी कार्रवाई की गई। वहीं 4 वांछित बदमाश भी गिरफ्तार किए गए. |
डीडवाना – कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देश पर डीडवाना – कुचामन जिला पुलिस ने आज जिले में सघन अभियान चलाया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की 37 टीमों के जवानों ने बदमाशों की घेराबंदी कर कुल 59 बदमाशों को गिरफ्तार किया |
इस कार्रवाई में स्थानीय अधिनियम के 9 मामले दर्ज किए गए. वहीं 18 स्थाई वारंटियों, 41 फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर मामलों का निस्तारण किया गया. इसी तरह अनेक हिस्ट्रीशीटरो की भी जांच की गई. एसपी श्नेरी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा और आगे भी कार्रवाई की जाएगी. |