Monday , 23 June 2025

सवाई माधोपुर में सुशील बाल्मिकी हत्या के मामले में शिवसेना नेताओं ने परिवार सहित दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और पचास लाख मुआवजे दे सरकार

कृष्ण पाल / सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर — जिले की मशहूर बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्री में गत दिनों शाहुनगर निवासी सुशील बाल्मिकी की फैक्ट्री गार्डों द्वारा गोली मारने से हुई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है | सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे मृतक के परिजनों को हिन्दुस्तान शिवसेना का समर्थन मिला | एक दिवसीय दौरे पर जिला न्यायालय में अपने किन्हीं प्रकरणों की पैरवी करने आए पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख एडवोकेट राजेंद्र सिंह तोमर राजा भईया ने प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंधी जीतू भईया व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और उसके बाद उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री और राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति अध्यक्ष के नाम जिला कलेक्टर द्वारा दो अलग अलग ज्ञापन दिए,|

ज्ञापन लेने के जिला कलेक्टर मौजूद नहीं होने पर ज्ञापन एसडीएम अनूपसिह ने लिऐ,ज्ञापन में सर्वसम्मति से मृतक के आश्रितों में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और पचास लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की गई है, उपरोक्त दोनों नेताओं ने बताया कि मृतक की आयु अभि मात्र, इक्कीस वर्ष ही थी परिवार में माता पिता के अतिरिक्त पांच भाई व तीन बहने भी हैं ज्ञापन देने के बाद एसडीएम महोदय ने सभी को जल्द उनकी बात मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने और जल्द ही नियमानुसार बनती कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया,|

उसके बाद शिवसेना प्रमुख राजा भईया की समझाईस के बाद आक्रोषित लोग ने धरना खत्म कर मृतक का पोस्टमार्टम कराने पर और अंतिम संस्कार करने पर राजी हुऐ प्रकरण में थाना मानटाउन पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या एवं अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम की धाराओं में एफआईआर नम्बर 204/2025 पहले ही दर्ज कर ली है,धरने में मुख्य रूप से विशाल, चिनरंजी, संजय सिखरवाल, प्यारेलाल, जॉन, मुकेश, श्रीमती रिंकी, तूफान पार्षद, पूर्व सरपंच क्लोशिया l

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …