कुचामन के किले से सेवा समिति के तत्वावधान में आज गणगौर की सवारी धूमधाम से निकाली गई।समिति अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार परंपरागत रूप से गणगौर की सवारी गाजे बाजे के साथ निकाली गई।
सवारी कुचामन किले से रवाना हुई तथा मुख्य मार्गो से गोल प्याऊ,पुराने बस स्टैंड, आथूणा दरवाजा और अंत में पुनः कुचामन किले पहुंची।
इतिहासकारो के अनुसार कुचामन की गणगौर को जयपुर से लूट कर बुगालिया जाटो द्वारा लाया गया था, परिणाम स्वरूप कुचामन के शासको द्वारा बुगालिया जाटों को ठाकर की उपाधि से सम्मानित किया गया।
उसी समय से गणगौर की सवारी गणगौर के अवसर पर धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाली जाती है। इसी क्रम में आज गणगौर की सवारी को निकाला गया।
इसमें मुख्यतः नांवा विधायक एवं मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी,सेवा समिति अध्यक्ष श्री शिवकुमार अग्रवाल,ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा,श्री रमेश चावला,श्री राधेश्याम झंवर,श्री चेतन खालड़का आदि मौजूद थे।