Saturday , 15 March 2025

विज्ञानं दिवस पर प्रदर्शनी

  दोस्तों आज विज्ञानं दिवस था ,इस अवसर पर पी एम श्री जवाहर राजकीय उच्च राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी  में विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय अभियान के नोडल प्रभारी श्री गोपाल गाँधी गणित एवं विज्ञानं प्रभारी श्री एजाज खान व जहीर अली खान के निर्देशन में चार्ट व मॉडल्स की शानदार प्रदर्शनी लगाई गई इस अवसर पर प्राम्भिक शिक्षा निदेशक श्रीमान सीता राम जाट ने चार्ट मॉडल्स का निरिक्षण किया उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे जिस पर विद्यार्थीओ के उत्तर सुनकर अभिभूत हो गए |
इसी क्रम में कबाड़ से जुगाड़ निर्मित सामग्रियों की शानदार प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया सभी सामंग्री पर्यावरण संरक्षण व् नवाचार पर केंद्रित थी |प्रभारी श्रीमती प्रियंका मौर्य व् मीनाक्षी राठौड़ के प्रयासों से विद्यार्थियों में रचनात्मक व कौशल विकास की सराहना की कला उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया | कला उत्सव प्रभारी श्री भंवर लाल गुगड़ के निर्देशन में कला उत्सव की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई निर्णायक मंडल में प्राचार्य श्री धनेश कुमार शर्मा , पंकज पारीक व विजय पारीक ने अहम् भूमिका निभाई कला उत्सव में श्रीमती सुमित्रा कुमावत , श्री भानु प्रकाश , मनोरमा व्यास व चित्रकार नरेंद्र कुमावत निर्णायक रहे|

विकास समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश काबरा , तहसीलदार श्री महेंद्र मूंड, सुश्री मृदुला कोठारी , सूरज जी गौड़ व नितेश जी आदि उपस्थित रहे |
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमान जगदीश राय द्वारा स्वागत भाषण देते हुए विभिन्न चार्ट मॉडल्स व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों की तारीफ करके विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया |
प्राचार्य श्रीमती मंजू चौधरी व समस्त स्टाफ का इस अवसर के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओ ने विभिन्न गतिविधयों का अवलोकन करके तारीफ की ।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …