दोस्तों जैसा कि कल के कार्यक्रम में हमने बताया था, कि धार्मिक नगरी कुचामन सिटी में कोई ना कोई धार्मिक आयोजन चलता ही रहता है। जैसा कल के कार्यक्रम में आपने देखा था सात दिवसीय खड़ी सप्ताह आयोजन का कल समापन हुआ था, इसी कड़ी मे आज प्रातः शिव मंदिर समस्त कुम्हारान पंचायत(ट्रस्ट) द्वारा आयोजित संगीतमय राम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ।
यह राम कथा 10 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेगी इसी संदर्भ में आज सुबह स्थानीय गौशाला से प्रारंभ होकर भव्य कलश यात्रा शिव मंदिर पहुंची देखिए ।
दोस्तों यह राम कथा प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से सायंकाल 4:15 बजे तक चलेगी 17 अगस्त को सहस्त्र धारा रुद्राभिषेक किया जाएगा, और 18 अगस्त को पंच कुंडीय हवन का आयोजन होगा। इस कथा का वाचन ग्वालू निवासी कैलाश जी शास्त्री द्वारा किया जा रहा है ।
दोस्तों जहां एक और कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट द्वारा राम कथा की शुरुआत की गई।वहीं जैसा कि क्विक न्यूज़ में कल के कार्यक्रम में बताया था,कि कुचामन गौशाला एवं लायंस क्लब कुचामन फोर्ट सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में गौशाला की सहायतार्थ “नानी बाई का मायरा” का भी शुभारंभ गौशाला के बीड़ में हुआ।
नानी बाई के मायने की कथा आज से 12 तारीख मंगलवार तक चलेगी,और इसका वाचन प्रसिद्ध कथावाचक गोवत्स “श्री राधा कृष्ण जी महाराज” द्वारा किया जा रहा है। लीजिये दोस्तों देखते हैं वीडियो आपकी स्क्रीन पर।
दोस्तों इस कथा का आयोजन श्री अमरचंद जी रामानंद जी वर्मा और ओम प्रकाश चंद्र कुमार वर्मा कुचामन सिटी द्वारा किया जा रहा है।
दोस्तों इस आयोजन के कार्यकर्ता और समाज सेवक श्री राजकुमार सोनी के अनुसार इससे पूर्व आज प्रातः 11:00 बजे के लगभग महाराज श्री राधा कृष्ण जी का स्वागत नर्मदा गार्डन में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कथा की शुरुआत में गौवत्स राधा कृष्ण जी महाराज के माता-पिता पंडाल में आए और उनका स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया देखिए वीडियो।
दोस्तों जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं आपकी स्क्रीन पर कुचामन के सभी श्रद्धालु काफी संख्या में यहां पर आए हैं और कथा का रसास्वादन ले रहे हैं।