Friday , 14 November 2025

मॉल बिगाड़ते यातायात व्यवस्था |

शहर में यातायात का बढ़ता दबाव और सड़क के दोनों तरफ खड़ी गाड़ियां। बड़े-बड़े मॉल के सामने रास्ते के लिए जद्दों जहद करती गाड़ियों के हॉर्न का शोर और बढ़ती तेज गर्मी। अच्छा खासा स्वस्थ आदमी परेशान हो जाए। लेकिन शायद मॉल के मालिको और प्रशासन पर इन सब का कोई असर नहीं होता। हर बार यह परेशानी उभर कर आती है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। शहर के प्रमुख एक्टिविस्ट इस पर प्रशासन को कई बार चेताते रहे हैं लेकिन वही ढाक के तीन पात।

             अब शहर का प्रमुख व्यापारिक केंद्र स्टार सिटी मॉल कों ही ले बहुत बड़ा मॉल है। ऊपर सिनेमा हॉल भी संचालित है। सामने ही एक बड़ा चिकित्सालय शिव हॉस्पिटल दोनों ही व्यावसायिक केंद्र है। और दोनों के पास अपने-अपने पार्किंग स्थल है। लेकिन दिनभर उनके सामने पार्क हुई गाड़ियां। आप संलग्न वीडियो में देख सकते हैं जिस कदर अव्यवस्थित रूप से गाड़ियां यहां पार्क की गई है। 

            ऐसे में राहगीरों को कितनी परेशानी होती होगी अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। वहीं शहर के दो प्रमुख मोहल्ले भी इसी क्षेत्र में है। वाल्मीकि बस्ती और आथूना दरवाजा। अब यहां के निवासियों कों कितनी तकलीफ का सामना करना पड़ता होगा। बहरहाल इस विकट स्थिति से परेशान होकर आज वाल्मीकि बस्ती और आथूना दरवाजा के नागरिक कुचामन के प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गौड़ और वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष श्री विमल वाल्मीकि के नेतृत्व में उप खंड अधिकारी के पास गुहार लेकर पहुंचे।

         अपने ज्ञापन में उन्होंने इस स्थिति को समाप्त करने की मांग की साथ ही सख्ती बरतने की भी मांग की है। क्विक न्यूज़ ने जब समाज सेवी राजकुमार गौड़ से इस संबंध में जानकारी चाहि  तो श्री गौड़ ने कहा कि यह संघर्ष लगातार 3 सालों से जारी है। हमने पहले भी इसकी शिकायत प्रशासन को की थी और इन दोनों संस्थाओं के संचालकों को इसके लिए पाबंद करवाया था। लेकिन यह लोग किसी भी आदेश को मानने के लिए तैयार नहीं है। इन दोनों संस्थाओं के भवनों में स्वयं की पार्किंग व्यवस्था है। लेकिन न जाने क्यों इनका उपयोग नहीं किया जाता।

        बहरहाल आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया और उपखंड अधिकारी ने बगैर विलंब किये इस पर कार्यवाही के निर्देश दिए। लेकिन यह मात्र एक ही माल की स्थिति नहीं है। कुचामन में कई माल है और यह सभी मुख्य सड़कों पर स्थित है। मुख्यतः प्रेरणा टावर,राजदयाल मॉल, सारडा कोम्प्लेक्स, एस एस मॉल कुमावत काम्प्लेक्स और भी बहुत सारे। लेकिन हर माल के सामने कमोबेश एक ही जैसा हाल है। तो आज क्विक न्यूज़ की टीम ने इस पर पड़ताल की। आप हर माल के वीडियो अपने स्क्रीन पर देख सकते हैं। 

          आधे से ज्यादा रोड वाहनो द्वारा छोटी की जा चुकी है। शाम के समय यहां पर गाड़ी निकालना मुश्किल हो जाता है। क्विक न्यूज़ के ही पंच परसा राम बुगालिया ने इसके खिलाफ कई बार शिकायत की है। सूचना के अधिकार के तहत आरटीआई भी लगाई है। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आइये सुनते हैं पांच परसा राम बुगालिया की बात।

         बहरहाल इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को सख्त होना ही पड़ेगा वरना जो कुचामन की बिगड़ी यातायात व्यवस्था है उस पर सुधार की कोई गुंजाइश दिखाई नहीं देती है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महावीर इन्टरनेशनल : कुंभलगढ मे दो दिवसीय मंथन शिविर 8/9 को

राजस्थान के ऐतिहासिक रणभूमी कुंभलगढ मे महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर व …