Tuesday , 15 July 2025

महेद्र चोधरी ने मुख्यमंत्री से पत्र लिख कर जिले की मांग की

              आज पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पत्र लिखकर मांग कि है कि कुचामन सिटी को जो पूर्व सरकार द्वारा जिले का दर्जा मिला था,वर्तमान सरकार द्वारा उसे रद्द कर दिया गया है। महेंद्र चौधरी ने लिखा कि कुचामन सिटी को जिले का दर्जा बरकरार रखा जाय। महेंद्र चौधरी ने कहा कि कुचामन सिटी जिले की संपूर्ण योग्यताएं रखता है,तथा यहां पर प्रकार के आवश्यक कार्यालय और सुविधाएं भी उपलब्ध है तथा कुचामन सिटी को जिला बनाने की मांग भी बहुत पुरानी है।महेंद्र चौधरी के अनुसार कुचामन सिटी को जिला बनाया गया था उसे पूर्ववत रखा जाए।

             महेंद्र चौधरी ने पिछले अपने कार्यकाल में कुचामन को जिला बनाने की पुरजोर कोशिश की थी,साथ ही चुनाव से कुछ समय पहले मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कुचामन सिटी को जिला बनाने की घोषणा भी कर दी गई थी।आचार संहिता लग जाने के कारण अधिसूचना जारी नहीं की गई थी लेकिन बाकी सारे काम हो गए थे।

              लेकिन वर्तमान सरकार ने कुचामन सिटी,मालपुरा और सुजानगढ़ को जिला बनाने से मना कर दिया गयाहै। ऐसे में कुचामन सिटी की जनता की मांग है कि कुचामन सिटी को जिला बरकरार रखा जाए और यही मांग महेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है।

 वही कुचामन क पार्षद फारुक टाक ने कुचामन में मेडिकल कोलेज खोलने की मांग की हे |मुख्य मंत्री क नाम ज्ञापन सोपते हुए पार्षद ने कहा की कुचामन एजुकेशन हब बन चूका हे ऐसे में यह मेडिकल कोलेज नही होना सभी को खलता हे | फारुक टाक के अनुसार कुचामन में लगभग ६०००० विद्यार्थी अध्ययन करते हे ,और शिक्षा क साथ साथ मेडिकल में भी कुचामन बड़ा स्थान रखता हे | तो कुचामन में मेडिकल कॉलेज की अत्यंत आवश्यकता हे |राज्य मंत्री विजय सिंह चोधरी के द्वारा यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सडको पर गड्ढो की भरमार जनता होती चोटिल

एक तो वैसे ही एल&टी और रूडीप की धीमी गति से काम करने की स्टाइल …