आज पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पत्र लिखकर मांग कि है कि कुचामन सिटी को जो पूर्व सरकार द्वारा जिले का दर्जा मिला था,वर्तमान सरकार द्वारा उसे रद्द कर दिया गया है। महेंद्र चौधरी ने लिखा कि कुचामन सिटी को जिले का दर्जा बरकरार रखा जाय। महेंद्र चौधरी ने कहा कि कुचामन सिटी जिले की संपूर्ण योग्यताएं रखता है,तथा यहां पर प्रकार के आवश्यक कार्यालय और सुविधाएं भी उपलब्ध है तथा कुचामन सिटी को जिला बनाने की मांग भी बहुत पुरानी है।महेंद्र चौधरी के अनुसार कुचामन सिटी को जिला बनाया गया था उसे पूर्ववत रखा जाए।
महेंद्र चौधरी ने पिछले अपने कार्यकाल में कुचामन को जिला बनाने की पुरजोर कोशिश की थी,साथ ही चुनाव से कुछ समय पहले मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कुचामन सिटी को जिला बनाने की घोषणा भी कर दी गई थी।आचार संहिता लग जाने के कारण अधिसूचना जारी नहीं की गई थी लेकिन बाकी सारे काम हो गए थे।
लेकिन वर्तमान सरकार ने कुचामन सिटी,मालपुरा और सुजानगढ़ को जिला बनाने से मना कर दिया गयाहै। ऐसे में कुचामन सिटी की जनता की मांग है कि कुचामन सिटी को जिला बरकरार रखा जाए और यही मांग महेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है।
वही कुचामन क पार्षद फारुक टाक ने कुचामन में मेडिकल कोलेज खोलने की मांग की हे |मुख्य मंत्री क नाम ज्ञापन सोपते हुए पार्षद ने कहा की कुचामन एजुकेशन हब बन चूका हे ऐसे में यह मेडिकल कोलेज नही होना सभी को खलता हे | फारुक टाक के अनुसार कुचामन में लगभग ६०००० विद्यार्थी अध्ययन करते हे ,और शिक्षा क साथ साथ मेडिकल में भी कुचामन बड़ा स्थान रखता हे | तो कुचामन में मेडिकल कॉलेज की अत्यंत आवश्यकता हे |राज्य मंत्री विजय सिंह चोधरी के द्वारा यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया |