Wednesday , 19 March 2025

मकर संक्रांति पर जरुरतमंद जन को भोजन तिल के लड्डू फीनी कम्बल टोपी वितरण

 अंधकार से प्रकाश सुखद जीवन की आस आपसी सौहार्द के लिए आवो करें मिलकर जरूरतमंद का सहयोग के प्रयास की भावना से सुर्य भगवान का उत्तरायण में प्रवेश सुर्य उपासना का महापर्व मकर संक्रांति पर महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा सेवाकार्य के तहत पुराने बस स्टैंड पर मजदूर चोक पर सुबह 9/ 30 बजे सभी उपस्थित जन को दामोदर लालजी गोपाल लालजी झंवर परिवार द्वारा अन्नपुर्णा रसोई मे 150 जरुरत को भोजन कराया गया साथ ही मजदूर चोक बस स्टेडं पर आम जन को तिल लड्डू वितरित करते संस्था अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, सचिव वीर अजित पहाडिया कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन, वीर अशोक अजमेरा, वीर सम्पत बगडिया, वीर प्रदीप पकंज काला, वीर सुभाष गंगवाल, वीर रतनलाल मेघवाल, वीरा अध्यक्ष सरोज पाटनी, वीरा कोषाध्यक्ष मंजू-पकंज बडजात्या, राजकुमार अग्रवाल ने वितरण कर सभी को मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनायें दी।

साथ ही महावीर इन्टरनेशनल वीरा धरा द्वारा कनोई पार्क मे कडाके की ठण्ड मे जरुरतमंद 20 महिलाओ को कम्बल, टोपी, फीनी वितरण कर मक्रर सक्राति पर्व मनाते वीरा अध्यक्ष सरोज पाटनी, वीरा कोषाध्यक्ष मजूं, राखी, बडजात्या वीरा अनिता काला, वीरा मनीषा कल्पना पहाडिया वीरा सुनिता, वीरा सीता गंगवाल, शालीनी सोनी, अंशुमा वर्मा, सोहन लाल वर्मा ने सहयोग किया।

वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …