अंधकार से प्रकाश सुखद जीवन की आस आपसी सौहार्द के लिए आवो करें मिलकर जरूरतमंद का सहयोग के प्रयास की भावना से सुर्य भगवान का उत्तरायण में प्रवेश सुर्य उपासना का महापर्व मकर संक्रांति पर महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा सेवाकार्य के तहत पुराने बस स्टैंड पर मजदूर चोक पर सुबह 9/ 30 बजे सभी उपस्थित जन को दामोदर लालजी गोपाल लालजी झंवर परिवार द्वारा अन्नपुर्णा रसोई मे 150 जरुरत को भोजन कराया गया साथ ही मजदूर चोक बस स्टेडं पर आम जन को तिल लड्डू वितरित करते संस्था अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, सचिव वीर अजित पहाडिया कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन, वीर अशोक अजमेरा, वीर सम्पत बगडिया, वीर प्रदीप पकंज काला, वीर सुभाष गंगवाल, वीर रतनलाल मेघवाल, वीरा अध्यक्ष सरोज पाटनी, वीरा कोषाध्यक्ष मंजू-पकंज बडजात्या, राजकुमार अग्रवाल ने वितरण कर सभी को मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनायें दी।
साथ ही महावीर इन्टरनेशनल वीरा धरा द्वारा कनोई पार्क मे कडाके की ठण्ड मे जरुरतमंद 20 महिलाओ को कम्बल, टोपी, फीनी वितरण कर मक्रर सक्राति पर्व मनाते वीरा अध्यक्ष सरोज पाटनी, वीरा कोषाध्यक्ष मजूं, राखी, बडजात्या वीरा अनिता काला, वीरा मनीषा कल्पना पहाडिया वीरा सुनिता, वीरा सीता गंगवाल, शालीनी सोनी, अंशुमा वर्मा, सोहन लाल वर्मा ने सहयोग किया।
वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Quick News News as quick as it happens