Saturday , 15 March 2025

भगवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन सम्पन्न

            कुचामन सिटी के निकट वर्ती ग्राम बरवाला में भागवत कथा सप्ताह का आयोजन श्री भवानी सिंह राठौड़ के द्वारा करवाया गया कल शनिवार दिनांक 24-2-2024 को इसकी पूर्णआहुति हुई।

               अयोध्या की सिद्ध पीठ श्री हनुमत निवास मठ के मठा धीश श्री मिथिलेश नंदनी शरण जी के द्वारा श्री भागवत कथा जी का मधुर वाचन किया गया साथ मे मधुर संगीत की स्वर लहरिया भी बिखेरी गई।बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा कुचामन से गणमान्य नागरिक श्रद्धालु जन सातों दिनों तक लगातार बरवाला पहुंचे तथा पुण्य कथा का श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त किया।

         

 श्री प्रदीप आचार्य,श्री विनोद आचार्य,श्री अनिल माथुर, श्री राधे श्याम झंवर,श्री कान जी खंडेलवाल, श्री जितेंद्र सिंह सिसोदिया आदि लगभग सातों दिन कथा प्रांगण में उपस्थित रहे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …