कुचामन सिटी के निकट वर्ती ग्राम बरवाला में भागवत कथा सप्ताह का आयोजन श्री भवानी सिंह राठौड़ के द्वारा करवाया गया कल शनिवार दिनांक 24-2-2024 को इसकी पूर्णआहुति हुई।
अयोध्या की सिद्ध पीठ श्री हनुमत निवास मठ के मठा धीश श्री मिथिलेश नंदनी शरण जी के द्वारा श्री भागवत कथा जी का मधुर वाचन किया गया साथ मे मधुर संगीत की स्वर लहरिया भी बिखेरी गई।बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा कुचामन से गणमान्य नागरिक श्रद्धालु जन सातों दिनों तक लगातार बरवाला पहुंचे तथा पुण्य कथा का श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त किया।
श्री प्रदीप आचार्य,श्री विनोद आचार्य,श्री अनिल माथुर, श्री राधे श्याम झंवर,श्री कान जी खंडेलवाल, श्री जितेंद्र सिंह सिसोदिया आदि लगभग सातों दिन कथा प्रांगण में उपस्थित रहे।