Wednesday , 19 March 2025

न्याय दो ,रोजगार दो मशाल जुलुस का आयोजन

  शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा प्राप्त समाचारों के अनुसार दो इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी विद्यालयों को फिर से हिंदी मीडियम स्कूल में तब्दील कर दिया गया है शिक्षा विभाग में बीकानेर और डीडवाना के दो स्कूलों के माध्यम बदल दिए हैं  इसके आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जारी किए हैं। इनमें से एक स्कूल बीकानेर का है जबकि दूसरा डीडवाना कुचामन जिले का है निदेशक ने बीकानेर के कतरिया सर से स्थिति में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अब अंग्रेजी माध्यम हटा दिया है इसकी जगह अब हिंदी माध्यम का स्कूल पहले की तरह संचालित होगा इसी तरह डीडवाना कुचामन जिले के पंचायत समिति कोलिया के केसर देवी अग्रवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी अंग्रेजी माध्यम संचालित नहीं होगा इस स्कूल में भी अब सिर्फ हिंदी माध्यम का स्कूल ही संचालित होगा।

         वही कुचामन सिटी में आज” रोजगार दो न्याय दो “के नारे के साथ नागौर जिला युथ कांग्रेस द्वारा पोस्टर विमोचन एवं विशाल मशाल जुलुस आयोजन भी किया गया।

              नागौर जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनोज भगत के आह्वान पर कुचामन सिटी के खंडेलवाल भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर अशोक गुलरिया नागौर लोकसभा प्रभारी और पीसीसी सचिव सारिका चौधरी भी उपस्थित रहे।

               दानाराम राठी अशोकघिटाला परशुराम बुगालिया मूलाराम महला कमल कांत डॉडवाडिया रामदेव जांगू आदि मंचस्थ रहे सैकड़ो की तादाद में उपस्थित युवाओं से मनोज भगत ने आह्वान किया कि लोकतंत्र बचाओ की इस लड़ाई में के लिए हमें कमर कस लेना चाहिए वरना लोकतंत्र को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा श्रीमती सारिका चौधरी ने चंडीगढ़ निकाय चुनाव मे हुई धांधली का उदाहरण देते हुए सरकार पर कई फबतिया भी कसी।

                पोस्टर विमोचन के बाद बस स्टैंड से एक विशाल मशाल जुलूस भी निकाला गया उसमें सैकडो युवा हाथो मशाले और नारेलिखी हुई तख़्तिया भी उनके हाथ में थी।

             जुलुस कुचामन बस स्टैंड से निकलता हुआ बदसू  चौराहे पर जाकर खत्म हुआ।

             

    वही कुचामन नगर परिषद सभापति आसिफ खान ने आज सुबह 9:30 बजे नगर परिषद के सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में वरिष्ठ प्राधिकार सहित 21 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए सभापति ने आयुक्त को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया।

           साथी से बात पति नहीं है चेतावनी विधि की इस बार कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है यदि यही लापरवाही आगे भी जारी रही तो सख्त कार्रवाई की  जाएगी

              वही मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के उपाध्यक्ष मुन्नालाल कच्छ वालों के नेतृत्व में श्री कृपा समिति की जागरूक महिला शक्ति ने राजस्थान सरकार के मंत्री और नवनिर्वाचित नया विधायक श्री विजय सिंह चौधरी को स्थानीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सोपा।

           ज्ञापन में पानी की अनियमित सप्लाई घोषित विद्युत कटौती वैवाहिक स्थलों में तेज आवाज में डीजे बजाने कॉलोनी में साफ सफाई हेतु स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति और कॉलोनी में रात्रि कल में सामाजिक तत्वों द्वारा चुप-चुप कर शराब का सेवन तथा कॉलोनी वासियों से अभद्र व्यवहार जैसी समस्याओं के निवारण निवारण हेतु ज्ञापन दिया गया। साथ ही तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने की स्थिति पर उग्र आंदोलन जैसी चेतावनी भी दी गई।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महाराजा सूरजमल की जयंती पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

महाराजा सूरजमल की जयंती पर शहर के लोगो ने दी श्रद्धांजलि वक्ता बोले सबको साथ …