Wednesday , 12 November 2025

धूमधाम से मनाया राम जन्मोत्सव

डीडवाना कुचामन के जिला मुख्यालय डीडवाना में राम जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। क्विक न्यूज़ के प्रतिनिधि श्री कमल किशोर वर्मा के अनुसार शोभा यात्रा में सभी भगवा दुपट्टे और भगवा साफे में शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।क्या बच्चे, क्या बड़े बूढ़े, और क्या महिलाएं सभी भगवान साफे में नजर आ रहे थे।

             शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण डब्ल्यूडब्ल्यूई के वर्ल्ड चैंपियन रेसलर खली रहे। खली ने मंच पर खड़े होकर सभी का अभिवादन किया। सभी ने खली का खुले दिल से स्वागत किया। वहीं महाकुंभ से प्रकाश में आए अघोरी ग्रुप के शानदार नृत्य ने भी सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं बच्चों द्वारा लाठियां चलाने के प्रदर्शन ने भी सभी को आकर्षित किया।

            शोभायात्रा बच्छराज आदर्श विद्या मंदिर से शुरू होकर प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई शीतल कुंड पर जाकर समाप्त हुई। पूरे मार्ग पर जगह जगह स्वागत द्वार बने हुए थे। और विभिन्न संस्थाओ द्वारा शोभायात्रा का स्वागत शीतल पेय और पुष्प वर्षा द्वारा किया जा रहा था।

             इसी तरह कुचामन में भी विशाल वाहन रैली निकाली गई लगभग दो सौ बाइक और पचास चार पहिया वाहन स्थानी डूंगरी वाले बालाजी से वाहन रैली के रूप में निकले। सभी मोटरसाइकिल पर केसरिया साफे पहने दो दो युवक साथ में हर  गाड़ी पर लगे भगवा झंडे अपनी अलग ही छटा बिखेर रहे थे।

           वाहन रैली डूंगरी वाले बालाजी से रवाना होकर पुराने बस स्टैंड,पुरानी धान मंडी,घाटी कुआं, नया शहर,सीकर बस स्टैंड से होती हुई वापस डूंगरी वाले भगवान श्री राम की महा आरती के साथ समाप्त हुई। वाहन रैली के आगे पुलिस प्रशासन की गाड़ियां चल रही थी प्रशासन रैली में पूरी तरह मुस्तेद दिखाई दिया।

           पुलिस उपाधीक्षक नेमीचंद खारिया, एडिशनल एसपी अरविंद बिश्नोई,थाना अधिकारी सतपाल सिंह चौधरी अपनी पूरी टीम के साथ शुरू से अंत तक रैली के साथ पैदल चल रहे थे। मुख्यतः  राजकुमार गोड़, जयप्रकाश शर्मा,संदीप जोशी,मदन कुलड़िया,मुन्नालाल काछवाल, गौ रक्षक अंकित शर्मा कुकणवाली,गौ रक्षक रवि भार्गव, विकास पाराशर,राजकुमार धनवानी, आनंद शर्मा आदि उपस्थित थे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महावीर इन्टरनेशनल : कुंभलगढ मे दो दिवसीय मंथन शिविर 8/9 को

राजस्थान के ऐतिहासिक रणभूमी कुंभलगढ मे महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर व …