अराजकता किस कदर अपने पांव पसार चुकी है,इसका एक ताजा उदाहरण कल डीडवाना जिले के निकटवर्ती ग्राम दयालपुर में देखने को मिला।
कल दोपहर लगभग 1:00 बजे 4 डकैत एक घर में घुसे और घर के मालिक को रास्ते से बांध दिया इतना ही नहीं उन्होंने घर की एक बुजुर्ग महिला को सीढीयो से धक्का दे दिया जिससे महिला को काफी छोटे आई।
उन्हें डीडवाना के जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। ग्रामीणों ने उन लुटेरों को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी पिस्तौल दिखाकर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।

जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है दयालपुर से ये डकैत गाड़ी मे बैठ कर मावा शाहपुरा की तरफ रवाना हो गए।दोस्तों प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस तरह की घटनाएं अब आम हो चुकी है।
Quick News News as quick as it happens