Tuesday , 15 July 2025

दिन दहाड़े डकेती ,डकेत फरार

            अराजकता किस कदर अपने पांव पसार चुकी है,इसका एक ताजा उदाहरण कल डीडवाना जिले के निकटवर्ती ग्राम दयालपुर में देखने को मिला।

              कल दोपहर लगभग 1:00 बजे 4 डकैत एक घर में घुसे और घर के मालिक को रास्ते से बांध दिया इतना ही नहीं उन्होंने घर की एक बुजुर्ग महिला को सीढीयो से धक्का दे दिया जिससे महिला को काफी छोटे आई।

              उन्हें डीडवाना के जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। ग्रामीणों ने उन लुटेरों को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी पिस्तौल दिखाकर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।

             जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है दयालपुर से ये डकैत गाड़ी मे बैठ कर मावा शाहपुरा की तरफ रवाना हो गए।दोस्तों प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस तरह की घटनाएं अब आम हो चुकी है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सडको पर गड्ढो की भरमार जनता होती चोटिल

एक तो वैसे ही एल&टी और रूडीप की धीमी गति से काम करने की स्टाइल …