झमाझम उमड़ घूमड़कर बरसे बादल बारिश से धरतीपुत्र किसान खुश
कुचामन क्षेत्र बारिश के मामले में पिछड़ा हुआ था अब बारिश से मौसम हुआ सुहाना अन्नदाताओं के चेहरे पर लौटी रौनक
कुचामन सिटी :- लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मौसम ने दस्तक दे दी लोगों को मानसून की पहली बारिश से बड़ी राहत मिली,इससे मौसम सुहाना हो गया बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए | बारिश से शहर में खस्ताहाल सड़के जलमग्न हो गई | पानी भर गया एक और शहर में सीवरेज व पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन के कारण खस्ताहाल हो चुकी सड़कों पर पानी जमा हो जाने से शहर वासियों को भारी परेशानी का सामना पड़ा |
शहर की यह हालत पहली बारिश में ही जल जमाव से जिम्मेदारों के कामकाज की पूरी तरह पोल खुल गई, विकास के दावे फेल साबित हुए वहीं दूसरी ओर बारिश होने पर किसानो की माने तो अब खेती के काम काज तेज होगे बीते कई दिनों से लोग परेशान थे और बारिश का इंतजार कर रहे थे | बिना बारिश के खेतों में चौमासा की फसलों के बिजाई का काम अटका हुआ था |आखिरकार गुरुवार को बारिश का दौर शुरू हुआ जो रिमझिम दोपहर तक जारी रहा |
उसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार शाम को फिर उमड़ घूमड़कर झमाझम बारिश हुई मौसम के सुहाना होने से लोगों के चेहरे खिल गए साथ ही किसानो की बात की जाए तो किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद जगी है बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया | गोपालपुरा निवासी किसान परसाराम बुगालिया ने बताया कि बारिश से मौसम सुहाना हो गया |वहीं बारिश होते ही लोगों के चेहरे खिल गए लोगों को इस बारिश से राहत की सांस ली | भले शहर वासियों को सीवरेज लाइन के लिए खोदी गई सड़कों और जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों कि लापरवाही के कारण परेशानी हुई हो लेकिन बारिश से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई |
लंबे दिनों से बारिश की बाट जोह रहे और गर्मी से परेशान लोगो में खुशी का ठिकाना नहीं रहा ,बारिश का इंतजार कर रहे क्षेत्र वासियों सहीत किसानो के लिए यह वरदान से कम नहीं है |बारिश ने किसानों को काफी राहत दी है किसानों के खेत तैयार हो चुके हैं,वह अब मौसम साफ होते ही मक्का, बाजारा, गवार, मुंग,मोठ,चवला, तिल, मूंगफली सहित चौमासा की फसल की बुवाई करेंगे | बारिश से खुशी का माहौल रहा किसान परसाराम बुगालिया ने यह भी बताया कि कुचामन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र बारिश के मामले में पिछड़ा हुआ था किसान बिना बारिश मायूस दिखाई दे रहे थे |किसानों के चेहरे उड़े हुए थे बारिश की आशा भरी निगाहो से आसमान की ओर बादलों को निहार थे | खेत सूखे पड़े थे धूल उड़ रही थी जिसको लेकर किसान चिंतित थे लेकिन अब झमाझम बारिश ने किसानों के खेतों में रौनक ला दी है किसान अब खेतों की ओर चल पड़े हैं और चौमासा की फसलों की बुआई की तैयारी में जुट गए हे |
* जैन ने सेवानिवृति पर विधालय के 250 विधार्थियो को भोजन कराया।
महावीर इंटरनेशनल संस्था के गोल्डन वर्ष शुभारंभ पर सेवा सप्ताह की कड़ी मे पंचम दिवस वीरा सुनिता जी गगंवाल (जैन) पुर्व अध्यक्षा महावीर इंटरनेशनल वीरा धरा की 33 वर्षिय सफलतम राजकीय सेवा से 30 जून को सेवानिवृत्ति होने की खुशी मे गगंवाल परिवार द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारीया जहा से आप सेवानिवृत्त हुए उस विद्यालय के प्रधानाचार्य वीर दिनेश लाडना व अध्यापकगणों के सानिध्य मे ममतामय वात्सल्य से 250 बच्चों को आप के द्वारा दिनांक 5/7/24 को सुबह 10/30 बजे महावीर इंटरनेशनल संस्था के सानिध्य मे भोजन करवाया गया पहले भी आपके सहयोग से विद्यालय मे कमी को देखते हुए आपके सौजन्य से एक बडे कक्ष का निर्माण कराया था।
कार्यक्रम मे अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल सचिव वीर अजित पहाड़िया कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन वीर नदकिशोर बिडसर, वीर विजय कुमार जैन, वीर सम्पत बगडीया वीर सुरेन्द्र सिह दीपपुरा व गगंवाल परिवार क सदस्यो ने सहयोग किया।
गवर्निंग काउंसिल मेम्बर वीर सुभाष पहाड़िया ने सहयोगकर्ता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर साधुवाद किया।