कुचामन सिटी:- कुचामन सिटी में स्थित जीव दया सेवा समिति द्वारा आज कई सेवा कार्य किए गए। समिति अध्यक्ष नरेश जैन के अनुसार दल्ला बालाजी मंदिर के बाहर परिसर में गौ माता को हरा चारा खिलाया गया। मंदिर परिसर में बर्ड फीडर एवं बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए तथा चीटियों (कीडीनाल )को भी भोजन करवाया गया।

श्री नरेश जैन ने बताया कि हम सभी को इस भयंकर गर्मी में पशु पक्षियों एवं छोटे जीवों के लिए दाना पानी एवं चारे की व्यवस्था करनी चाहिए। ऐसे शुभ कार्यों से सकारात्मकता के साथ-साथ पुण्य भी मिलता है। एवं प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है। वहीं सचिव प्रदीप काला ने बताया कि उपरोक्त सभी कार्य एवं इनके अलावा भी कई कार्य जीवों के हित में समिति द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र जैन,सचिव प्रदीप काला,अशोक दीपचंद काला,गोपाल,राजेश अग्रवाल,प्रदीप गंगवाल, अजय दवे,मनोहर पारीक, अशोक कोठारी, ओम कोठारी, पियूष बंसल,आशीष झंझरी, कुंदन बाबर,कुणी, चौसला आदि ने उपस्थित रहकर सेवा कार्यों में सहयोग किया। सचिव प्रदीप काला ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।