Wednesday , 12 November 2025

चेम्पियन निर्मला का भव्य स्वागत

          आज कुचामन सिटी में भारतीय खो-खो टीम की सदस्या निर्मला भाटी पहुंची,खो खो की भारतीय टीम जो की विश्व कप में चैंपियन रही है भारतीय टीम उसी के सदस्य हैं निर्मला भाटी।

          दोस्तों आगे बढ़े उससे पहले मैं आपको खो -खो वर्ल्ड कप के बारे में कुछ बता दूं। खो खो विश्व का पहली बार 2025 में 13 से 19 फरवरी 2025 तक भारत के इंदिरा गांधी एरीना में आयोजित किया गया। यह टूर्नामेंट भारतीय खो खो महासंघ एवं अंतर्राष्ट्रीय खो खो महासंघ के द्वारा आयोजित किया गया।भारत ने पुरुष और महिला दोनों वर्ग में नेपाल को हराकर चैंपियन का ताज पहना। बात महिला वर्ग की ब्लू जर्सी में खेल रही भारतीय लड़कियों ने ख़िताबी मुकाबले में शुरुआत से ही दबाव बना दिया था, और अंत में यह मुकाबला 78-40 के एक तरफा स्कोर के साथ जीत लिया।

           इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में 20 और महिला वर्ग में कुल 19 टीम में थी।महिला वर्ग की कप्तान प्रियंका इंगले थी,इसी चैंपियन टीम का हिस्सा हमारे कुचामन की बेटी निर्मला भाटी भी थी और आज जब यह बेटी जब जीत कर पहली बार अपने घर आई तो कुचामन के हर निवासी का सर गर्व उसे ऊंचा हो गया। पूरा कुचामन अपनी बेटी के स्वागत में पलक पावड़े बिछा कर तैयार हो गया।

          स्टेशन रोड से परेवड़ी तक डीजे की धुन पर नाचते युवा,काफी मात्रा में गाड़ियां,खुली गाड़ी पर सवार निर्मला भाटी,और निर्मला भाटी की गाड़ी चारों तरफ तिरंगे से सजी हुई। हर गाड़ी पर लहराता तिरंगा स्टेशन रोड चौराहे से ही जगह-जगह स्वागत के लिए तैयारीयाँ की गई जैसे ही निर्मल का काफिला आया सभी ने पुष्प वर्षा, मालाए,साफा आदि बांधकर बेटी का स्वागत किया।

          दोस्तों नेताओं का स्वागत तो हमने कई बार देखा है मगर आज जो नजारा था देश का नाम ऊंचा करने वाली इस बेटी का स्वागत का हर कोई स्वागत से अभिभूत था। आईए जानते हैं निर्मला के स्वागत में किस तरह कुचामन के गणमान्य लोग हर्षित थे और अपनी बेटी का किस तरह से स्वागत कर रहे थे।

          सबसे पहले जानते हैं ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री घनश्याम गौड़  से स्थानीय परशुराम सर्किल पर ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया बेटी निर्मला का स्वागत समाज अध्यक्ष श्री घनश्याम गोड, जेपी शर्मा, विमल पारिक , डीसी गोड़,गिर्राज शर्मा,योगेश शर्मा आदि द्वारा जोश के साथ किया गया।श्री घनश्याम गोड का कहना है कि निर्मला ने जो बेहतरीन खेल दिखाकर वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की है उसे हम सभी क्षेत्रवासी गौरवान्वित महसूस करते हैं।ब्राह्मण समाज निर्मला के उज्जवल भविष्य क्या की कामना करता है।

          वहीं भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद आर्य ने बताया कि इस सम्मान कार्यक्रम में हमारे क्षेत्र की गौरव निर्मला का 51 किलो की माला पहना कर बधाई दी गई। सांगलीयाँ पीठाधीश्वर श्री ओम दास जी महाराज की तस्वीर मोमेंट के रूप में दिया गया और साफा भी पहनाया गया। इस कार्यक्रम में मेघवाल समाज अध्यक्ष श्री रतनलाल ढेनवाल,सचिव श्री अमरदत्त गुडेसर, श्री सीताराम नरनोलिया, श्री नारायण राम काला,अंबेडकर शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री बजरंग जसराना, श्री सोहन जोहराम,श्री दिनेश लाडना, श्री जसराज खुड़ीवाल सहित समाज के अनेक लोंगो की मौजूदगी थी।

            वही कुचामन विकास समिति द्वारा भी कुचामन कॉलेज के सामने निर्मला का भव्य स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में विकास समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश काबरा, श्री बनवारी जी मोर,श्री पूरन सिंह, श्री महेंद्र मिश्रा,एनसीसी कैडेट्स और कॉलेज के विद्यार्थियों ने निर्मला का भव्य स्वागत किया। महेंद्र मिश्रा के अनुसार कुचामन महाविद्यालय निर्मला के उज्जवल भविष्य की कामना करता है, और हमेशा चाहता है कि निर्मला उत्तररोत्तर प्उन्नति करती रहे।

          इसी तरह कुचामन में जगह-जगह निर्मला का स्वागत किया गया पूरे कुचामन शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की गई। दोस्तों क्विक न्यूज़ भी निर्मला के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।और उसकी सफलता को सैल्यूट करता है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महावीर इन्टरनेशनल : कुंभलगढ मे दो दिवसीय मंथन शिविर 8/9 को

राजस्थान के ऐतिहासिक रणभूमी कुंभलगढ मे महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर व …