Wednesday , 19 March 2025

खुशियों भरी ईद :मांगी वतन में अनम चेन की दुआ

                                     जो लोग गुजरते हैं मुसलसल रह-ऐ-दिल से,

                                    दिन ईद का उनको हो मुबारक तह-ऐ-दिल से।

            

               दोस्तों जगमगाती मस्जिदों की मीनारे, मस्जिद तक जाने वाले रास्तों पर शानदार बिजली की सजावट, फुल बिखरे हुए साफ-सुथरे कपड़े पहने हुए पुरुष और महिलाएं,एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए यह नजारा था कल ईद की पूर्व संध्या यानी चांद रात का जैसे ही चांद दिखा सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।लोगो ने चंद दीखते ही पटाखे चला कर ख़ुशी का इज़हार किया।

           सभी एक दूसरे को चांद की मुबारकबाद  देते नहीं अघाते थे, इससे पूर्व पूरे रमजान के महीने में मोहल्ला छीपान से मोबिन अंसारी ने पूरे रमजान के पाक महीने में एहतखाब में बैठकर पूरे शहर में खुशहाली की दुआ मांगी। काफी सालों बाद ऐसा हुआ है कि किसी ने पूरे महीने अपना सब कुछ कारोबार छोड़कर सिर्फ अल्लाह की इबादत के लिए समय निकाला और पूरे शहर के लिए सुख शांति की दुआएं की जो अपने आप में काबिले तारीफ है दोस्तों यह तो हुई चांद रात की बात अब बात करते हैं आज ईद की।

             सुबह 7:30 बजे पलटन गेट मस्जिद के इमाम शहर काजी मौलाना अब्दुल वाहिद साहब मस्जिद से पूरे लवाजमे में के साथ रवाना हुए,7:45 बजे ईदगाह पहुंचे,और 8:15 बजे ईद की नमाज अदा की,नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया, फिर पूरे देश राज्य और शहर में अमन के लिए दुआ मांगी गई। इस अवसर पर ईदगाह का नजारा देखते ही बनता था जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं।

                अपने प्रिय मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए शहर के सभी प्रशासनिक अधिकारी और दोनों धर्मों के लोग वहां मौजूद थे। हिंदू भाइयों ने गले मिलकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी।

            अंत में सभी प्रशासनिक अधिकारियों और कुचामन के गणमान्य नागरिकों का मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत किया गया। साफा पहनाया गया, माला पहनाई गई,और गुलदस्ता भेंट किया गया इसके बाद सभी को वहां पर  अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई सभी को पानी और अल्पाहार दिया गया।

                     दोस्तों क्विक न्यूज़ भी दुआ करता है कि हमारे शहर कुचामन में इसी तरह लोग एक दूसरे का सम्मान करते हुए प्रेम से रहे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …