लोगों का आरोप है एलएंडटी कंपनी की ओर से मनमानी तरीका अपनाया जा रहा है भुगत आम आदमी रहा है उधर, जिम्मेदार प्रशासन भी मौन मूक बना हुआ है |
कुचामन सिटी :- शहर के विकास की धीमी गति आमजन को भारी पड़ रही है कुचामन शहर में इन दिनों सीवर पाइपलाइन डाले जाने का कार्य चल रहा है लेकिन कार्य व्यवस्थित नहीं होने से आम लोग परेशान हैं एलएंडटी कंपनी की ओर से कार्य के दौरान तय नियमों की अनदेखी की जा रही है | जो लोगों के लिए सिरदर्द बन रहा है शहर में सीवरेज सिस्टम लगाने के लिए करीब महीने से भी अधीक समय से एलएंडटी कंपनी द्वारा मुख्य सीकर रोड़ पर खुदाई करा रहा है | एक महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद इसके अभी तक कार्य पूरा नहीं होने के कारण शहर की मुख्य सड़क प्रभावित हो रही है |

इन रास्ते पर 24 घंटे धूल उड़ती है इस कारण स्थानीय दुकानदारों को बड़ी परेशानी होती है गौरतलब है कि कुचामन शहर में एलएंडटी कंपनी द्वारा सीवरेज लाइन डालने के काम की प्रगति इतनी सुस्त है कि एक साइट पर खुदाई करने के बाद काम आधा अधूरा छोड़कर दूसरी साइट में काम शुरू कर देते हैं | ऐसी स्थिति में लोग परेशान होते रहते है इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया ने रुडिप के अधिकारी को फोन के द्वारा शिकायत करके समस्या का समाधान करवाने की मांग की |

बुगालिया कहना है कि शहर मे विकास के लिए चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं | सीवर लाइन खुदाई के काम में सीकर रोड मुख्य सड़क को पूरी तरह से खोद दिया गया है | इसके चलते राहगीरों, वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों के साथ-साथ दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | खुदाई कार्य में कोई योजना नजर नहीं आ रही है और न ही यह स्पष्ट है कि सड़क की खुदाई कहां तक होगी | यह सड़क शहर और सीकर, दांता,रामगढ़ को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है सीवर लाइन का काम लगभग पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चल रहा है | लेकिन लापरवाही के चलते स्थिति और खराब हो गई है | जहां पाइप डाले जा चुके हैं, वहां भी गड्ढे को सिर्फ मिट्टी से भरा गया है | इससे तेज हवा चलने पर धूल उड़ती है जबकि रिपेयरिंग का काम तुरंत होना चाहिए हालांकि, ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने पूरी सड़क को खोद डाला, जिससे आवागमन बाधित हो गया है |

कर रहे अनदेखा
सीवरेज निर्माण में चल रही धीमी गति और आमजन को हो रही परेशानियों को अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं गड्ढ़ों और धूल-मिट्टी से क्षेत्रवासी परेशान हैं सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया के अनुसार जहां सीवरेज डाली जा चुकी है उन क्षेत्रों में भी सड़कें नहीं बन रही है कार्य की गति को देखकर नहीं लगता है कि इन कार्य की उचित मोनिटरिंग नही हो रही है |
विज्ञापन
