अहिंसक आहार पोस्टर प्रतियोगिता का विमोचन

आचार्य वसुनन्दी जी महाराज के प्रेरणा से आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय अहिंसक आहार का विमोचन वात्सलय रत्नाकर परम पूज्य 108 श्री विमल सागरजी महाराज व मर्यादा शिष्योत्त्म परम पूज्य 108 आचार्य भरतसागरजी महाराज की शिष्या परम पूज्य गुरु माँ आर्यिकारत्न 105 नन्दीश्वरमती माताजी के संघ सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज के श्री जैन वीर मण्डल कुचामन सिटी के तत्वाधान में पोस्टर का विमोचन किया गया। माताजी ने अहिंसक आहार के बारे में प्रकाश डालते हुए श्रावकों को इस प्रतियोगितता में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आहवान किया।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जैन वीर मण्डल के अध्यक्ष सौभागमल गंगवाल, सुभाष पहाड़िया, पवन गोधा, भंवरलाल झांझरी, देवेन्द्र पहाड़िया, अमित पाटोदी, माणक काला, तेजकुमार बड़जात्या समाज के गणमान्य लोग व महिलाएं उपस्थित रही।
प्रतियोगिता के जिला संयोजक सुभाष पहाड़िया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।