आज कुचामन सिटी धर्मनगरी मे परम पुज्य संत शिरोमणि आचार्य विधासागर जी महाराज के सुशिष्य अभीक्ष्ण ज्ञानपयोगी अर्ह ध्यान योग प्रणेता परम पुज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज मुनि श्री विश्वाक्ष सागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री 105 अनुनय सागर का ससंघ मगंल प्रवेश मंगलीदेवी स्कुल, एस.बी.आई बैक, लॉयन सर्किल, गोल प्याऊ होते हुए श्री जिनेश्वरदास दिगम्बर जैन वि़द्यालय ट्रस्ट प्रांगण में हुआ।

नागोरी मन्दिर के अध्यक्ष विनोद झांझरी नेे बताया कि राज्य राजस्व मंत्री, सैनिक कल्याण, उप नियोजन मंत्री, राजस्थान सरकार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राधेश्याम गट्टानी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, बाबुलाल कुमावत, श्यामसुन्दर मंत्री व सर्व सामज के लोगों ने जुलूस मे महाराज श्री का पाद प्रक्षालन कर आशिर्वाद लिया। जुलूस में धोद, कुकनवाली, पांचवा, मारोठ, नावां, कुचामन के सैकडों लोगों ने आचार्य श्री व मुनि श्री के नारों से आकाश को गुंजायमान करते हुए जुलूस की शोभा बढाई।

संस्था सचिव संजय सेठी के अनुसार आचार्यश्री का चित्र अनावरण करने व महाराज श्री को जिनवाणी भेंट करने का सौभाग्य संतोषकुमार, प्रवीणकुमार, विपिनकुमार पहाड़िया परिवार को मिला एवं आचार्य श्री के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन, व मुनि श्री के पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य कमलकुमार, कैलाशचन्द, निर्मल कुमार पाण्ड्या परिवार को मिला।

संस्थाके कोषाध्यक्ष अभिषेेक काला ने बताया कि मुनि श्री धर्म सभा में अहिंसा के मार्ग से ही अराजकता व आंतकवाद से मुक्ति मिलेगी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला व भगवान आदिनाथ के पुत्र भरत के नाम से ही भारत का नाम पड़ा। धर्मसभा में अजमेरी मन्दिर से जयकुमार पहाड़िया, सुुभाष रावंका, अजय पाटोदी, महावीर मन्दिर से लालचन्द, मुकेश काला, विमल पाटोदी, जैन स्कुल से संतोष पहाड़िया, सुभाष पहाड़िया, अशोक अजमेरा, प्रधानाघ्यापिका शशी सोनी, जैन वीर मण्डल से सौभागमल गंगवाल, प्रमोद, विकास जैन व अशोक, सुरेेश, विजय, अजित, अंकुर, मोहित, सुशील, पवन, राजकुमार, अमित, अनिल जैन एवं राम काबरा अरुण रिणंवा, ओमप्रकाश सेन, जयप्रकाश शर्मा, नन्द किशोर तोषनीवाल, रंगनाथ काबरा, पत्रकार विजय पारीक, मुरारी गौड, बैगराज कुमावत, मनोज गंगवाल, हितेष रारा, विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे, श्रावक-श्राविकाएं. व सर्व समाज के लोगों ने प्रवचन से लाभ लिया।
महाराज श्री का कल अर्हं योग पर विशेष प्रवचन श्री जिनेश्वरदास दिगम्बर जैन विद्यालय, पलटन गेट पर प्रातः 9 बजे होगा।
मंच संचालन सुभाष रांवका, अशोक झांझरी ने किया।