जिला स्तरीय मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप — विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं हेतु आयोजित

कुचामन सिटी, 31 अक्टूबर 2025।
पीएमश्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुचामन सिटी में शुक्रवार को मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बालक-बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय आयोजन के रूप में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डीडवाना-कुचामन जिले के सभी ब्लॉक — कुचामन सिटी, परबतसर, नावां, मकराना, लाडनूं, मौलासर और डीडवाना से दिव्यांग बच्चों को आमंत्रित किया गया था। कैंप में चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों की जांच कर विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) जारी किए गए। साथ ही, पात्र बच्चों को बस पास एवं राज्य एवं केंद्र सरकार की दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया भी की गई।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुचामन भंवरलाल खोखर और मंजू चौधरी प्राचार्य जवाहर ने कैंप का निरीक्षण कर उचित मार्गदर्शन दिया और कहा कि कोई भी पात्र बालक बालिका इस कैम्प की राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से वंचित नहीं होना चाहिए।
जिला स्तरीय कैंप का उद्देश्य जिले के सभी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को एक ही स्थान पर समस्त आवश्यक चिकित्सा एवं प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना था, ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे शिक्षा, सामाजिक जीवन व सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक जुड़ सकें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों और बच्चों ने भाग लिया। टीम द्वारा बच्चों के UDID (Unique Disability ID) कार्ड हेतु ई-मित्र के माध्यम से निःशुल्क रजिस्ट्रेशन भी मौके पर किया गया।
कैंप में शामिल होने वाले बच्चों के लिए यह अनिवार्य था कि वे अपने आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अध्ययनरत प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और 6 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आएं। सभी दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक सेट फोटोकॉपी प्रस्तुत करनी थी।

कैंप में ऐलिम्को (ALIMCO) कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। कई बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें शीघ्र ही उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।
जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा नागौर द्वारा आयोजित इस कैम्प में जिला समन्वयक नवरत्न गुर्जर, कार्यक्रम अधिकारी मो इमरान,सूरज गौड़, मो शकील, श्यामलाल कुमावत, भागचंद स्वामी, डॉ ईश्वर बेड़ा, सीमा चौबदार, रामेश्वर गुर्जर, हिम्मत सिंह, हकीम अली खान, एजाज खान, कमल जांगिड़, राजेश चौधरी, डॉ भंवरलाल गुगड़, कुसुम बागड़ा, यमुना विश्नोई, राजेंद्र चौधरी, डॉ नानूराम, डॉ मनोज मित्तल ने सहयोग किया।

आयोजन में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, चिकित्सा कर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कैंप समाज में समावेशी शिक्षा और समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
मेडिकल कैंप में टीम द्वारा वितरित किए गए
पंजीयन 333
रोडवेज पास 40
दिव्यांग प्रमाण पत्र 47
दिव्यांग उपकरण 35
वितरित किए गए
……………..
“विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित यह मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप समाज की समावेशी शिक्षा की दिशा में एक सशक्त पहल है। राज्य सरकार के इस तरह के आयोजन से यह सुनिश्चित होता है कि किसी भी बच्चे को उसकी दिव्यांगता के कारण शिक्षा या अवसरों से वंचित न रहना पड़े। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर विशेष आवश्यकता वाले बालक को उचित पहचान, उपचार, और शैक्षणिक सहयोग प्राप्त हो, ताकि वह आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके।”
🎙️ भंवरलाल खोखर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, कुचामन सिटी
” राज्य सरकार द्वारा जवाहर राउमावि कुचामन सिटी विद्यालय में आयोजित यह जिला स्तरीय कैंप न केवल बच्चों के लिए, बल्कि अभिभावकों के लिए भी जागरूकता का माध्यम बना है। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बच्चों का मूल्यांकन, प्रमाण पत्र वितरण और योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया ने कई परिवारों को राहत दी है। जवाहर विद्यालय सदैव ऐसे सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों में अग्रणी रहेगा, ताकि हर बच्चे तक समान अवसरों का उजियारा पहुँचे।”
🎙️ श्रीमती मंजू चौधरी, प्राचार्य, पीएमश्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुचामन सिटी
Quick News News as quick as it happens