
क्विक न्यूज़ ने अपना विस्तार करते हुए सवाई माधोपुर निवासी श्री केपी सिंह जी को अपना हाड़ोती क्षेत्र का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। क्विक न्यूज़ आशा करता है श्री के पी सिंह जी क्विक न्यूज़ के साथ मिलकर अपना 100% देंगे। और” जिद सच की” जो कि क्विक न्यूज़ का नारा और अभियान है उसको पूरा करेंगे।

बहरहाल श्री केपी सिंह जी ने अपना पहला समाचार भेजा है। दोस्तों श्री सिंह के अनुसार सवाई माधोपुर राजस्थान का प्रमुख पर्यटन स्थल है। देश विदेश से कई पर्यटक यहां पर रणथंबोर अभ्यारण देखने के लिए आते हैं, तथा टाइगर आदि को देखकर बहुत रोमांचित होते हैं। साथ ही यहाँ का विश्व प्रसिद्ध गणेश मंदिर हिन्दू समाज कों अपनी और आकर्षित करता है।

मतलब सवाई माधोपुर एक पर्यटक नगर के रूप में जाना जाता है। लेकिन यहां का प्रशासन इसे कभी गंभीरता से नहीं लेता है। शहर की सड़क टूटी-फूटी है तथा कई जगह से पानी की पाइपलाइन टूट चुकी है। जिससे शहर के मुख्य सड़कों पर हजारों लीटर पानी व्यर्थ ही बहता रहता है।

लिजीए सुनते हैं श्री केपी सिंह जी को वीडियो में।
केपी सिंह जी की मांग है कि शहर में पानी की लाइनों को शीघ्रति शीघ्र दुरुस्त करवाया जाए ताकि हमारे यहां आने वाले पर्यटक मेहमानों को यहां आकर खुशी और सुकून महसूस हो।