Saturday , 15 March 2025

सरकार के आदेशो की अवहेलना करते निजी विद्यालय

          बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर श्री पुखराज सेन ने छोटे बच्चों (कक्षा पाँचवी तक के बच्चो ) को 13 जनवरी तक छुट्टियों के आदेश दिए थे। लेकिन पता नहीं क्यों निजी शिक्षण संस्थान,निजी विद्यालय इन आदेशों को मानने को तैयार नहीं है। पता नहीं क्या सोचकर निजी विद्यालय संचालक इन आदेशों को धता बता कर स्कूल संचालित करते हैं।

          छोटे बच्चे जिनकी उम्र 10 वर्ष से ज्यादा नहीं होती इतनी तेज ठंडी में बच्चों का जल्दी उठना,नहा धोकर स्कुल जाना हमारे दर्शक समझ सकते हैं कि कितना मुश्किल होता होगा,बच्चों के लिए यह सब करना। लेकिन बच्चे स्कूल जाने पर मजबूर है क्योंकि स्कूल संचालक अभिभावकों पर दबाव बनाकर बच्चों को स्कूल बुलाते हैं।

           ऐसा ही एक वाकिया आज सुबह हुआ। हुआ कुछ यू कि लोकमत न्यूज़ के स्थानीय संवाददाता श्री मनीष कुमार शर्मा ने कुछ छोटे बच्चों को स्कूल जाते हुए देखा,उन्होंने बच्चों से बात की पता चला कि महाराजा शिक्षण संस्थान के बच्चे थे। वहीं उन्हें उन बच्चों की दादी मिल गई दादी से बात की तो उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक उन्हें जबरदस्ती बुलवाते हैं।

           इन सब बातचीत का वीडियो आपकी स्क्रीन पर मौजूद है।जब मनीष कुमार शर्मा ने विद्यालय संचालक से बातचीत करने की कोशिश की तो मनीष शर्मा के अनुसार संचालक महोदय ने उन्हें निहायत ही अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए विद्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया।इस पर मनीष शर्मा ने क्विक न्यूज़ से जुड़े हुए पंच परसा राम से संपर्क किया। तब पंच परसा राम और मैं श्री मनीष शर्मा को लेकर उक्त विद्यालय में पहुंचे।

            जहां जाने पर संचालक ने जवाब दिया कि स्कूल की छुट्टी कर दी जाएगी।हमने इस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया। अब जैसा कि हमने परसों के कार्यक्रम में ही बताया था कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सख्त कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरतते हैं।यहां क्विक न्यूज़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश राय साहब का आभार व्यक्त करता है।

           उन्होंने तुरंत प्रभाव से विद्यालय को विभागीय नोटिस जारी कर दिया और तुरंत प्रभाव से स्पष्टीकरण मांग लिया यहां सवाल यह उठता है कि जब सरकार,जिलाधीश द्वारा आदेश जारी कर दिए जाते हैं, तो फिर क्या सोचकर निजी विद्यालय उन आदेशों की पालना नहीं करते हैं बहरहाल क्विक न्यूज़ आशा करता है कि आगे से बच्चों की तकलीफ को देखते हुए निजी विद्यालय सरकारी आदेशों की पालना करेंगे। और नहीं पालना करने की स्थिति में अधिकारी इसी तरह तुरंत कार्यवाही करते हुए दोषियों को दंडित करेंगे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …