Wednesday , 19 March 2025

शादी की पचासवीं वर्षगांठ पर देवाराम ज्ञाना देवी गुडेसर द्वारा देहदान संकल्प

सबकी सेवा सबको प्यार जीवो ओर जीने दो जीव मात्र की सेवा सच्ची सेवा उद्देश्य वाली संस्था महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी की प्रेरणा से पुर्व मे चार लोगो ने देहदान महादान सकंल्प किया व पांच जनो के परिवारजन द्वारा मरणोपरांत नेत्र दान किया |

जिससे दस नेत्रहीन जन को ज्योति मिली व स्वर्गीय पूज्यनीय माताजी गणेशी देवी पिताजी बिरधाराम जी के धार्मिक उच्च विचारों के संस्कारो के कारण श्री देवाराम जी श्रीमती ज्ञानी देवी गुडेसर ने भाई अमरदत पुष्पादेवी पुत्र वधु विनीता पुत्र सुमीत,पुत्र वधु मनीषा, पुत्र अमित, पुत्र वधु नीतू पुत्र हितेश पौत्र तनय,शुभि, रुद्राक्ष,विवान, पुरे परिवार की सहमती से मानव सेवार्थ वृंदावन गार्डन मे पुर्व विधायक महेन्द्र चौधरी काग्रेस नगर अध्यक्ष सुतेन्द्र् सारस्वत कुचामन विकास समीति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा सचिव बनवारी मोर गोपाल बसंल हनुमान सहाय शर्मा , रिटायर्ड आईजी सतवीर सीह, नेताजी बी एल भाटी जैन समाज के लालचंद पहाड़िया कमल बज व कुचामन के सभी समाजों के गणमान्य जन के सामने महावीर इंटरनेशनल का फार्म(संकल्प पत्र )भरकर देहदान की (घोषणा) संकल्प लिया व सभी सेवारत संस्थाओं को भेट स्वरूप चैक प्रदान किया |

संकल्प पत्र भरवाते संस्था के अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, सचिव वीर अजित पहाड़िया वीर नद किशोर बिडसर , वीर कैलाश पांड्या, संदीप पाडंया वीर रतनलाल मेघवाल वीर सुभाष गगंवाल ,वीर सम्पत बगडिया, वीर विजय पहाडिया ने सहयोग व साफा व माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया एवम् सभी उपस्थित जन ने इस ऐतिहासिक साहसिक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा कर साधुवाद किया गवर्निग मेम्बर वीर सुभाष पहाड़ियां ने धन्यवाद ज्ञापित किया |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …