
सुबह-सुबह 6:00 बजे ही कुचामन सिटी को एक घटना का सामना करना पड़ा। कुचामन के प्रमुख व्यवसायी एवं रूलानिया होंडा के मालिक रमेश रुलानिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है,जिसमें एक नकाबपोश व्यक्ति जिम में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। तीन राउंड फायर करने के बाद बदमाश को भागते हुए भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार श्री रमेश हमेशा सुबह जल्दी उठकर जिम जाया करते थे। आज़ सुबह भी जिम गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लग्जरी SUV गाड़ी में बदमाश आए और स्टेशन रोड धनकोली हाउस स्थित शिवम् जिम में जाकर रमेश रुलानिया को गोली मार कर हत्या कर दी। वहाँ उनके साथ कसरत करने वाले लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों के भरसक प्रयास के बावजूद श्री रुलानिया ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरा कुचामन अस्पताल की ओर दौड़ पड़ा। अस्पताल में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए जाट समाज के नेताओं ने और अन्य नेताओं ने प्रशासन से बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

समद रहे कि पहले भी जब फिरौती प्रकरण हुआ था तो रमेश रुलानिया को प्रमुख रूप से धमकी दी गई थी। सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले भी स्व. श्री रमेश को जान से मारने की धमकी मिली थी।जिसकी उन्होंने शिकायत भी प्रशासन से की थी। बहरहाल कुचामन का माहौल तनाव ग्रस्त है। प्रशासन को इस घटना पर शीघ्र कार्यवाही कर जनता को राहत प्रदान करवानी चाहिए।
Quick News News as quick as it happens